समोसा चाट

Share
See this recipe in English

समोसे की प्रसिद्धि देश-विदेश तक है. पारंपरिक मसालेदार आलू भर कर बनाए गये समोसे इस हद तक प्रसिद्द है कि बॉलीवुड के गाने भी इस पर बन गए जैसे जब तक समोसे में आलू रहेगा...वैसे मैंने अपने विदेश प्रवास के दौरान बीफ समोसा, पालक समोसा और नूडल समोसा से लेकर चॉकलेट समोसा भी देखा है.

समोसे को घर पर बनाना आसान है, लेकिन थोड़े धैर्य की आवश्यकता है. समोसा चाट उत्तर भारत की बहुत प्रसिद्द चाट है.इसको बनाने के लिए हम छोले के साथ समोसे को सर्व करते हैं और इसके ऊपर धनिया की चटनी, मीठी चटनी, दही आदि से इसे सजाकर परोसते हैं. तो आप भी बनाइए स्वादिष्ट समोसे की चाट और लिखना ना भूलें अपने विचार. शुभकामनाओं के साथ, शुचि

samosa chaat

4 प्लेट समोसा चाट बनाने के लिए सामग्री

समोसा चाट को परोसने के लिए :

  1. एक सर्विंग में एक चमचा छोले लें.
  2. समोसे को चार टुकड़ों में तोड़े. छोले के ऊपर दो समोसे तोड़कर रखें. अब समोसे की ऊपर लगभग 2 बड़ा चम्मच फिटा हुआ दही,1 बड़ा चम्मच मीठी चटनी और स्वादानुसार खट्टी धनिया की चटनी डालें.
  3. अब समोसा चाट पर जरा सा नमक, लाल मिर्च, और भुना जीरा पाउडर छिड़कें.
  4. समोसा चाट के ऊपर भुजिया या फिर सेव बुरकें.
  5. अब इसके ऊपर डालें कटा हरा धनिया.
  6. स्वादिष्ट समोसा चाट अब तैयार है परोसने के लिए.
samosa chaat

कुछ और चटपटी चाट