Read this page in English

माँ दिवस-मदर्स डे !!!

प्रिय पाठकों,

मदर्स डे पूरी दुनिया में मई महीने के दूसरे इतवार को मनाया जाता है. वैसे मेरे लिए तो हर दिन मदर्स डे है. मैं जहाँ भी रहूं मुझे हर वक्त अपनी माँ का ख़याल आता है, मैं हमेशा ही अपनी मम्मी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करती हूँ. हालाँकि मैं उनके लिए ज़्यादा कुछ कर नही पाती हूँ क्योंकि मैं अमेरिका में और मेरी मम्मी भारत में रहती हैं.

मैं कोई दार्शनिक नही हूँ कि अपनी भावनाओ को ज्ञान दे दूँ , ना ही मैं चित्रकार हूँ कि अपने मन को रंगों से व्यक्त कर सकूँ, मैं कवियित्रि भी नही हूँ कि अपने प्यार पर कविता लिख दूं. मैं एक बेटी भी हूँ और एक माँ भी - बस इतना ही कह सकती हूँ कि माँ शब्द ही बहुत पवित्र होता है. एक माँ का प्यार ही है जो सबसे निश्चल होता है...

मदर्स डे के अवसर पर मेरी माँ की पसंद के कुछ ख़ास व्यंजन....

मदर्स डे की शुभकामनाओं के साथ
शुचि