चटनी के आलू, जितना आसान नाम है उससे भी आसान है बनाना. चटनी के आलू ख़ासतौर पर कानपुर की बहुत मशहूर चाट है. कानपुर में हर चाट के ठेले पर आलू की टिक्की, पानी के बताशे, खस्ते, पापड़ी चाट इत्यादि के साथ चटनी के आलू जरूर होते हैं. शायद आपको यकीन ना हो लेकिन कानपुर के बहुत प्रसिद्ध शॉपिंग बाज़ार, नवीन मार्केट में एक ठेला खाली चटनी के आलू का लगता था , और तकरीबन दो घंटे में ही उसका ठेला बिल्कुल खाली हो जाता है, हालाँकि यह बात पच्चीस साल पुराणी है. अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं इस चटनी के आलू की प्रसिद्धि का. तो चलिए आज आपको कानपुर की इस ख़ास चाट चटनी के आलू बनाना बताते हैं. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
तैयारी का समय : 5 मिनटआलू की टिक्की उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय चाट है. टिक्की के सिकने की खुशबू से ही मुँह में पानी आने लगता है. आलू की टिक्की को खट्टी चट्नी, मीठी चट्नी, दही और ऊपर से आलू के लच्छ से सज़ा कर सर्व किया जाता है. तो मज़े लीजिए आलू की टिक्की का.
शाकाहारी कबाब कई तरह के होते हैं, जैसे की, अरबी के कबाब, कच्चे केले के कबाब, पपीते के कबाब इत्यादि. यह विधि लोबिया के कबाब की है जो बनाने में तो आसान हैं ही खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं. लोबिया पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत है, और साथ ही साथ इसमें मैग्नीशियम और कैल्शियम भी होता है. लोबिया में और दालों के मुक़ाबले में फाइबर की मात्रा ज़्यादा होती है....
लखनऊ यानि कि नवाबों का शहर ! लखनऊ शहर अपनी मुगलई तहज़ीब के लिए हमेशा से ही मशहूर रहा है, और इसी के साथ ही और भी चीज़ें हैं जो जेहन में आने लगती हैं अवध के नाम के साथ ...
समोसे की प्रसिद्धी देश-विदेश तक है. मैनें अपने विदेश प्रवास के दौरान बीफ समोसा, पास्ता समोसा और नूडल समोसा भी देखा है. मसालेदार आलू भर कर बनाए गये समोसे बेहद पसंद किए जाते हैं. इन्हें बनाना आसान है, लेकिन थोड़े धैर्य की आवश्यकता है. मीठी सोंठ और धनिए ....