See this page in English

बसंत पंचमी विशेष!

बसंत पंचमी का त्यौहार माघ महीने की पंचमी को होता है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. माँ सरस्वती, ज्ञान की देवी हैं इसीलिए यह त्यौहार स्कूलों में भी मनाया जाता है. छोटे बच्चों को इस पवित्र दिन पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है. बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा भी कहते हैं. इस दिन अगर संभव हो तो लोग किसी ना किसी रूप में पीले कपड़े पहनना पसंद करते हैं. देवी की पूजा के भोग के लिए भी पीली मिठाई, और ख़ासतौर पर पीले मीठे चावल बनाने की परंपरा रही है.

मुझे याद है जब हम छोटे थे तब सरस्वती पूजा के दिन हमारे स्कूल में ख़ासतौर पर प्रार्थना होती थी और हम सब मिलकर " जयती जय- जय माँ सरस्वती जयती वीणा वादिनि माँ ...." गाते थे !

इस वर्ष वसंत पंचमी/सरस्वती पूजा 14 फरवरी-2023 को है. तो चलिए हम भी बनाते हैं माँ सरस्वती की पूजा के लिए कुछ पीली मिठाई..

शुभकामनाओं के साथ
शुचि


कुछ और मिठाइयाँ

कुछ फोटो घर पर पार्टी का आयोजन करने और पार्टी का खाना बनाने के बारे में !