सूजी जिसे रवा के नाम से भी जाना जाता है, इनको आमतौर पर गेंहू से बनाया जाता है. सूजी से नाना प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं. जहाँ दक्षिण भारत में रवा इडली, रवा डोसा, रवा उत्तपम, उपमा इत्यादि बनाया जाता है वहीं उत्तर भारत में सूजी से कई तरह के नाश्ते, और मिठाइयाँ जैसे की हलवा, लड्डू, बर्फी आदि बनाया जाता है.
यहाँ पर कुछ रेसिपी हैं, जिनको सूजी से बनाया गया है, जो खाने में स्वादिष्ट हैं, और बनाने में भी मुश्किल नही हैं. तो बनाइए इन स्वादिष्ट व्यंजनों को और खिलाइए सबको सूजी के व्यंजन.....