गणेश चतुर्थी

See this page in English

प्रिय पाठकों,

गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्म दिवस का त्यौहार है. भगवान गणेश के पिता जी भगवान शिव और माता पार्वती जी हैं. संपूर्ण भारत वर्ष में यह त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस त्यौहार की धूम महाराष्ट्र में देखते ही बनती है. इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितम्बर-2023 को है. यह पर्व अगले दस दिन तक चलेगा और और अनंत चौदस के दिन विसर्जन होगा.

गणेश भगवान को और भी बहुत सारे नाम जैसे सिद्धि विनायक, मूषकराज, देवा, इत्यादि से भी जाना जाता है. हमारे देश में किसी भी नये काम को करने से पहले भगवान गणेश की आराधना करने की परंपरा रही है.

एक प्रार्थना जो हम बचपन से करते आ रहे हैं- "जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा| फूल चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा लड्डूओं का भोग लगे संत करें सेवा| गणेष भगवन को लड्डू बहुत पसंद होते हैं. चलिए इस शुभ अवसर पर भगवान के भोग के लिए कुछ मीठा बनाते हैं.....

गणेश चतुर्थी आप सभी को मंगलमय हो,
शुचि

some photos for party planning and party organization/ bulk cooking!