See this recipe in English
नूरानी सीक कबाब शाकाहारी कबाब है जिसे हमने पनीर और चना दाल से बनाया है. लखनऊ यानि कि नवाबों का शहर ! लखनऊ शहर अपनी तहज़ीब के लिए हमेशा से ही मशहूर रहा है, और इसी के साथ ही और भी चीज़ें हैं जो अवध के नाम के साथ ही जेहन में आने लगती हैं, जैसे किलखनऊ के लज़ीज़ कबाब. कबाब वैसे तो माँसाहारी ही ज़्यादा होते थे लेकिन लखनऊ के कबाब फेस्टिवल में आपको शाकाहारी कबाब भी आसानी से मिल जाएगें.
तो इस बार हम आपको लखनवी नूरानी कबाब बनाना बता रहे हैं जो कि शत प्रतिशत शाकाहारी है और स्वाद में भी बेहतरीन. इन कबाब कि खासियत है कि इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्र में क्योंकि हमने यहाँ पनीर के साथ चना दाल का भी इस्तेमाल किया है. स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने इसमें कुछ सब्जियाँ भी डाली हैं. तो फिर देर किस बात की आप भी आजमाएं यह कबाब रेसिपी और कृपया हमें अपनी राय और सुझाव जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
कबाब को कई तरीकों से सेका जा सकता है. वैसे मैं तो कबाब को बारबेकयू (कोयले) में सेकना ज़्यादा पसंद करती हूँ लेकिन इस बार मैने नूरानी कबाब को ओवेन में बनाया था, तो आप भी अपनी सुविधा के अनुसार नीचे लिखे किसी भी तरीके से कबाब को सेक सकते हैं-
मैं तो नूरानी कबाब को लखनवी हरी चटनी के साथ ही सर्व करना पसंद करती हूँ, लेकिन आप स्वाद के अनुसार और भी किसी चटनी के साथ इन स्वादिष्ट कबाब को परोस सकते हैं.
शाकाहारी कबाब कई तरह के होते हैं, जैसे कि अरबी के कबाब, कच्चे केले के कबाब, पपीते के कबाब इत्यादि. यह विधि राजमा के कबाब की है जो बनाने में तो आसान हैं ही खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं. राजमा में घुलनशील फाइबर बहुतायत में होता है. इसमें प्रोटीन, आइरन, और मैग्नीशियम आदि भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. राजमा के कबाब को हमने तवे में सेक कर बनाया है जिससे इसमें तेल का बहुत ही कम इस्तेमाल हुआ है...
परंपरागत व्यंजनों में कबाब एक मुग़लई डिश है, और माँसाहारी व्यंजन है. लेकिन यह विधि है एक बहुत ही मजेदार शाकाहारी कबाब की. मसूर की दाल के कबाब प्रोटीन, फाइबर्स और विटामिन बी 1 से भरपूर हैं, और इन्हे काफ़ी कम तेल या घी में बनाया जा सकता है. यह कबाब सही मायनों में सेहत के लिए अच्छा और फटाफट बनने वाला नाश्ता है. ...