See this recipe in English
धनिया, पुदीना, हरी मिर्च और दही से बनी यह चटनी ख़ासतौर लखनऊ मे कबाब के साथ परोसी जाती है. यह चटनी स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छी है क्योंकि इसमें आयरन होता है. तो आप भी जब कबाब बनाएँ तो साथ में यह चटनी बनाना ना भूलें.....
लखनवी अंदाज में बनाई गयी हरी चटनी अब तैयार है. आप इसे कबाब, पकौड़े या फिर सैंडविच किसी के साथ भी परोसें यह हमेशा ही लाजवाब लगती है...
दही डालने के बाद चटनी को अधिक ना पीसें नही तो दही का मक्खन निकल आएगा.
चटनी के स्वाद को बनाए रखने के लिए इसेको हमेशा काँच की प्याली में रखें और इसमें चम्मच डालकर ना रखें फ्रिज में.