See this recipe in English
कढ़ी से तो आप सभी परिचित होंगें. कढ़ी को खट्टे दही और बेसन से बनाया जाता है. वैसे तो कढ़ी संपूर्ण भारत में जानी जाती है लेकिन यह ख़ासतौर पर उत्तर और पाश्चिम भारत की बहुत ही लोकप्रिय डिश है. कढ़ी कई प्रकार कि होती है जैसे कि पकौड़ी वाली कढ़ी, मगौंडी की कढ़ी, सिंधी कढ़ी, राजस्थानी कढ़ी, गुजराती कढ़ी इत्यादि-इत्यादि. आज हम यहाँ पकौड़ी वाली कढ़ी बनाना बता रहे हैं.
इस कढ़ी को आप चावल के साथ परोसें और साथ में कचूमर सलाद और पापड़ हो तो कहना ही क्या. कढ़ी चावल उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध कोम्बो है. नैनीताल से थोड़ी दूर पर एक जगह है जिसका नाम नौकुचियाताल है, वहाँ पर कढ़ी चावल हर छोटे बड़े रेस्टोरेंट में मिलते हैं.. तो आप भी बनाइए यह स्वादिष्ट पकौड़ी वाली कढ़ी और हमेशा की तरह अपने सुझाव और अपनी राय जरूर लिखें. शुचि
सर्व करने के समय एक तड़का पैन में घी गरम करें, इसमें कटी हरी मिर्च, और पिसी लाल मिर्च डालें. कुछ सेकेंड्स भून कर आँच बंद कर दें और इसको कढ़ी के ऊपर डालें. अब सर्व करिए सर्व करने के समय एक तड़का पैन में घी गरम करें, इसमें कटी हरी मिर्च डालें. कुछ सेकेंड्स भूनें और आँच बंद कर दें. अब इसमें पिसी लाल मिर्च डालें. तड़के को कढ़ी के ऊपर डालें. स्वादिष्ट कढ़ी पकौड़ी को आप चावल के साथ परोसें. आप इसके साथ रोटी, कचूमर सलाद और पापड़ भी सर्व कर सकते हैं.
ब मैं छोटी थी तो हमारे वैष्णव परिवार में मंगौड़ी का बहुत प्रयोग होता था. राजस्थानी/ मारवाड़ी खाने में आमतौर पर मंगौड़ी का काफ़ी इस्तेमाल होता है. मंगौड़ी की कढ़ी एक बहुत ही स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली डिश है. मंगौड़ी को मूंगदाल के पेस्ट से बनाया जाता है और फिर इसे धूप में सुखाते हैं और फिर इसे डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं और ज़रूरत के अनुसार इसका प्रयोग किया जा सकता है. तो चलिए फिर आज बनाते हैं मंगौड़ी की कढ़ी...
कढ़ी को खट्टे दही और बेसन से बनाया जाता है. वैसे तो कढ़ी संपूर्ण भारत में जानी जाती है लेकिन यह ख़ासतौर पर उत्तर और पाश्चिम भारत की बहुत ही लोकप्रिय डिश है. कढ़ी कई प्रकार कि होती है जैसे कि पकौड़ी वाली कढ़ी, मगौंडी की कढ़ी, सिंधी कढ़ी, राजस्थानी कढ़ी, गुजराती कढ़ी इत्यादि-इत्यादि. गुजराती कढ़ी बनाने में बहुत आसान और खाने में अति उत्तम होती है. गुजराती कढ़ी उत्तर भारतीय कढ़ी से थोड़ी अलग होती है. यह स्वादिष्ट कढ़ी हल्कि मीठी होती और इसे सादे चावल और खिचड़ी के साथ भी परोसी जाती है....