See this recipe in English
जीरा आलू, मसाला आलू, सूखे आलू या फिर आलू के गुटके- नाम चाहे जो भी हो लेकिन यह एक आलू की सब्जी उत्तर भारत की बहुत ही लोकप्रिय सूखी सब्जी है. उत्तर भारत में सूखे आलू अरहर की दाल-चावल और रोटी के साथ रोजाना में बनने वाली सब्जी है. आलू की सब्जी बच्चों को भी बहुत पसंद होती है. जीरा आलू को बनाना बहुत आसान है लेकिन स्वाद में यह लाजवाब है. वैसे तो आप में से बहुत सारे पाठक इस सब्जी से परिचित होंगे लेकिन अगर आप इससे परिचित नही हैं तो आजमाएँ यह आसान सी विधि जीरा आलू बनाने की. हमेशा की तरह आपके सुझावों का स्वागत है. शुभकामनाओं के साथ, शुचि ..
कुछ नुस्खे / सुझाव :
फ्रेंच बीन्स पूरी दुनिया में बहुत ही आसानी से मिल जाती है. फ्रेंच बींस और आलू की सूखी सब्जी को बनाना बहुत आसान है और यह स्वादिष्ट भी बहुत होती है. फ्रेंच बींस में रेशे, कई प्रकार के विटामिन, और खनिज भी बहुतायत में पाए जाते हैं. आप इस सब्जी में हरी मटर भी डाल सकते हैं. फ्रेंच बींस की सब्जी को आप दाल चावल या फिर पराठे किसी के भी साथ परोस सकते हैं, यह हमेशा ही बहुत अच्छी लगती है...
जाड़े के मौसम में बाजार कई प्रकार की ताजी सब्जियों से भरे रहते हैं. छोटे नये आलू और ताजी हरी मटर उनमें से हैं. हरी मटर में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसमें आइरन भी होता है. यह बनाने में आसान सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है. गरमागरम पराठे के साथ परोसें इस स्वादिष्ट सब्जी को......