गरम मसाला कई प्रकार के खड़े मसालों को मिलाकर बनाया जाता है. भारत के अलग-अलग प्रांतों में गरम मसाले को बनाने की विधि अलग-अलग हो सकती है, यह गरम मसाला उत्तर भारतीय तरीके से बनाया गया है. इस मसाले की खुश्बू बहुत अच्छी होती है और इससे खाने का स्वाद भी बढ़ जाता है.
गरम मसाला को बोतल में रखें.
मैं गरम मसाला को एकदम बारीक ना पीसकर थोड़ा दरदरा सा पीसती हूँ, इससे वो करी में ज़्यादा अच्छा लगता है. लेकिन आप जैसा चाहे वैसा बनाइए गरम मसाला ....