Read this recipe in English
तरबूज गर्मी के मौसम में आने वाला एक बहुत ही लाभकारी फल है. तरबूज में 92% पानी होता है और इसमें विटामिन ए और सी प्रचुर मात्रा में होते हैं. तरबूज में अमीनो एसिडस और खनिज भी होते हैं. तरबूज के लाल हिस्से में लाइकोपीन भी बहुतायत में होता है. वैसे तो हम हमेशा तरबूज का लाल हिस्सा खाते हैं और बाहर का सफेद और हरा हिस्सा फेंक देते हैं. लेकिन इस साल हमारे घर की बगिया में तरबूज उग रहे हैं तो हमने तरबूज के छिलकों को फेंकने की जगह इनसे सब्जी बनाई. यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनी. इस सब्जी को हमने मेथी में छौंक कर बनाया जैसे कि हम उत्तर भारत में कद्दू याने सीताफल की सब्जी बनाते हैं. मैने तरबूज के छिलके के बारे में थोड़ी रिसर्च की तो पता लगा कि तरबूज के सफेद गूदे में लाल हिस्से से भी ज़्यादा अमीनो एसिड होते हैं और यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. तो यह सब्जी स्वादिष्ट तो है ही पौष्टिक भी है. आप इस सब्जी को दल चावल या फिर रोटी पराठा किसी के भी साथ परोस सकते हैं. आशा है यह व्यंजन विधि आपको पसंद आए. हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
तैयारी का समय: 5 मिनटफ्रेंच बीन्स पूरी दुनिया में बहुत ही आसानी से मिल जाती है. फ्रेंच बींस और आलू की सूखी सब्जी को बनाना बहुत आसान है और यह स्वादिष्ट भी बहुत होती है. फ्रेंच बींस में रेशे, कई प्रकार के विटामिन, और खनिज भी बहुतायत में पाए जाते हैं. आप इस सब्जी में हरी मटर भी डाल सकते हैं. फ्रेंच बींस की सब्जी को आप दाल चावल या फिर पराठे किसी के भी साथ परोस सकते हैं, यह हमेशा ही बहुत अच्छी लगती है...
कुंद्रू को कई और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि टिंडॉरा/ टिनडोरा. कुन्द्रु भारत में तो बहुत आसानी से मिलने वाली सब्जी है ही लेकिन यह अमेरिका में भी सभी इंडियन स्टोर्स में भी आसानी से मिल जाती है. किकुन्दरू में बेटा-केरोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. कुन्दरू को अलग- अलग प्रांतों में विभिन्न विधियों से बनाया जाता है. यहाँ हम कुन्द्रु को उत्तर भारतीय तरीके से बना रहे है...