See this recipe in English
शिमला मिर्च और आलू की यह सब्जी हमने उत्तर भारतीय तरीके से बनायी है. शिमला मिर्च में विटामिन, खनिज, रेशे और बहुत सारे तत्व होते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. शिमला मिर्च और आलू की यह सब्जी बिल्कुल हल्की, कम घी-तेल की और स्वास्थ्य और स्वाद से भरपूर है. इस सब्जी को बनाना भी बहुत आसान होता है. इसे आप चाहे पराठे के साथ परोसें या फिर दाल-चावल के यह हमेशा ही बहुत स्वादिष्ट लगती है. इस सब्जी के लिए आप अगर मिल जाए तो हरी के साथ लाल, नरगी और पीली शिमला मिर्च का प्रयोग भी कर सकते हैं. तो बनाइए शिमला मिर्च और आलू की यह सब्जी और हमें अपनी राय ज़रूर लिखें. शुचि.
Preparation Time: 5 मिनटलौकी पोस्तो की यह सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है . लौकी, जिसे घिया, कद्दू , दूधी इत्यादि नामों से भी जाना जाता है, स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है. लौकी में तकरीबन 90% मात्रा पानी की होती है और इसमें रेशे भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. लौकी में विटामिन सी, जिंक, औट रिबॉफ्लेविन भी पाया जाता है .
इस रेसिपी के पीछे एक बहुत सुन्दर कहानी है. इस लौकी पोस्तो की रेसिपी का श्रेय मेरी एक बहुत अज़ीज दोस्त शालिनी और...
आलू पोस्तो बहुत ही लोकप्रिय बंगाली व्यंजन है. आलू पोस्तो की यह विधि मुझे मेरी सहेली अमृता ने बनानी सिखाई है. मैं अमृता की बहुत शुक्रगुज़ार हूँ जिसने मुझे अपने घर बुलाकर अपनी रसोई में ना केवल यह स्वादिष्ट आलू पोस्तो बनाने सिखाए बल्कि स्वादिष्ट बंगाली खाना भी खिलाया. आलू पोस्तो बनाने की यह विधि एकदम पारंपरिक बंगाली है...
बैगन का भरता उत्तर भारत के पंजाब प्रांत से एक बहुत स्वादिष्ट डिश है. बैगन को भूनकर बनाई गई यह डिश भारत के साथ साथ विदेशों के भारतीय रेस्टोरेंट में भी छाई रहती है. ....
बहुत समय से आप पाठक बैंगन से बनाए वाले व्यंजनों के बारे में पूछ रहे हैं तो चलिए आज आपकी फरमाइश पर बताते हैं एक जल्दी और आसानी से बनने वाली बैंगन टमाटर आलू की सब्जी. बैंगन आलू बनाने की यह विधि मेरी मम्मी की है और हम भाई बहनों की बचपन से यह फ़ेवरेट सब्जी होती थी....