Read this recipe in English
लौकी पोस्तो की यह सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है . लौकी, जिसे घिया, कद्दू , दूधी इत्यादि नामों से भी जाना जाता है, स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है. लौकी में तकरीबन 90% मात्रा पानी की होती है और इसमें रेशे भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. लौकी में विटामिन सी, जिंक, और रिबॉफ्लेविन भी पाया जाता है.
इस रेसिपी के पीछे एक बहुत सुन्दर कहानी है. इस लौकी पोस्तो की रेसिपी का श्रेय मेरी एक बहुत अज़ीज दोस्त शालिनी और उसके पति आलोक को जाता है. इस साल 2016 की गर्मी की छुट्टियों में जब हम भारत गये थे तो मुझे अपनी स्कूल / कॉलेज की सहेलियों से लगभग 2 दशक बाद मिलने का मौका मिला. हमारा मीटिंग पॉइंट था शालिनी का घर! हम सभी सहेलियां बहुत उत्साहित थे एक दूसरे से मिलकर. शालिनी के पति आलोक बहुत ही सज्जन इंसान हैं उन्होने उस दिन किचन की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ले ली जिससे शालिनी हमारे साथ वक्त बिता सके. जब दोपहर के खाने का समय हुआ तो हम सब शाकाहारी व्यंजनों से सजी मेज देखकर हैरान थे. सभी व्यंजन बहुत लज़ीज़ थे. एक व्यंजन जो मुझे ख़ासतौर पर बहुत पसंद आया वह थोड़ा अलग सा था. मैने आलोक से पूछा कि यह किसकी सब्जी है तो आलोक ने बताया कि यह लौकी पोस्तो है. मैने अब तक जितने भी पोस्तो व्यंजन अपनी बंगाली दोस्तों के घर खाए थे वो बहुत हल्के और थोड़े फीके से होते हैं जब मैने इस बारे में आलोक को बताया तो आलोक ने अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ बताया कि वैसे तो वो बंगाली है लेकिन क्योंकि वह उत्तर भारत में बड़े हुए है इस लिए उनके बंगाली खाने में बहुत उत्तर भारतीय स्वाद भी है. अब क्योंकि हम सभी दोस्तों को यह लौकी पोस्तो बहुत पसंद आई तो फिर हमने आलोक से इसकी रेसिपी पूछी जिसे आलोक ने बहुत प्यार से हम सबको बताया.
जब हम छुट्टियों के बाद भारत से वापस लौटकर अमेरिका आए तो हमने लौकी पोस्तो घर पर बनाई जिसे खाकर मेरे पति ने कहा कि "यह मेरे लिए अब तक की सबसे स्वादिष्ट लौकी की सब्जी है". तो आप समझ सकते हैं यह कितनी स्वादिष्ट सब्जी है, तो आप भी आजमाएँ यह स्वादिष्ट लौकी पोस्तो की सब्जी और हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर लिखे. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
लौकी चने की दाल ना केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि बहुत ही फ़ायदेमंद भी रहती है. दाल और सब्जियों का संगम तो हमेशा ही अच्छा रहता है, विटामिन्स और प्रोटीन साथ-साथ. जो लोग लौकी खाना नही पसंद करते हैं, वो भी इस दाल को बहुत शौक से खाते हैं. आप इस दाल को वैष्णव तरीके से बना सकते हैं या फिर रेस्टोरेंट स्टाइल प्याज के साथ. हम आपको दोनों ही तरीके से तड़का बनाना बता रहे हैं...
थेपला एक गुजराती डिश है. वैसे तो मौसम ठंडा होना शुरू हो गया है लेकिन घर की बगिया में कुछ एक लौकी और लगी हुई हैं. पिछले दिनों मेरी एक गुजराती सहेली की माता जी भारत से आई हुई थी और पौष्टिक और स्वादिष्ट खाने और लौकी से बनने वाले व्यंजनों पर जब बात चल ....