Read this recipe in English
नीबू की मिर्चा- नाम बहुत अलग सा लग रहा है न? यह है भी बिल्कुल अलग सा हल्का फुल्का फटाफट बनने वाला अचार. नीबू की मिर्च में कटी हुई हरी मिर्च के साथ में हैं बारीक कटी हुई अदरक को नीबू के रस में भिगो कर रखा जाता है. स्वाद के लिए इसमें जरा सा नमक भी डाला जाता है. हरी मिर्च और अदरक जब नीबू के रस में भीगती हैं तो नीबू का स्वाद इनमें समा जाता है और यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं. नीबू के रस का स्वाद भी मिर्च और अदरक के तीखेपन के साथ और बढ़ जाता है.
नीबू की मिर्चा बनाने की यह मेरी माँ की रेसिपी है. मेरी मम्मी हमेशा नीबू की मिर्चा बनाकर फ्रिज में रखती हैं. यह नीबू कि मिर्च दाल सब्जी का स्वाद बहुत बढ़ा देती है. खासकर अरहर दाल और मसूर दाल में तो नीबू की मिर्च बहुत स्वादिष्ट लगती है. इसी प्रकार लौकी और तोरई की सब्जी का स्वाद भी नीबू मिर्च से बहुत बढ़ जाता है. जो लोग तीखा खाने के शौकीन हैं और तेल की वजह से अचार नही खा पाते हैं उनके लिए नीबू की मिर्च बहुत उत्तम विकल्प है.
हमारे घर की बगिया में आजकल हरी मिर्च बहुत उग रही हैं तो हमने घर की मिर्च का प्रयोग किया है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार मिर्च का इस्तेमाल करें. तो आप भी बनायें मेरी माँ की व्यंजन विधि और अपनी राय हमें जरूर लिखें. शुचि
तैयारी का समय : 5 मिनटगाजर और मिर्च का अचार स्वादिष्ट और चटपट बनने वाला अचार है जिसके लिए आपको बहुत ही कम मसालों की जरूरत होगी. यह मसाले आमतौर पर सभी भारतीय घरों में इस्तेमाल होते हैं...
गर्मी के मौसम में भारत और खासतौर पर उत्तर भारत में सब्जी मंडी में कई प्रकार की रंग बिरंगी सब्जियां मिलती हैं. उनमें से ही एक है करौंदा. करौंदे विटामिन सी और लौह तत्वों से भरपूर होते हैं. करौंदे से कई प्रकार की चीजें बन जाती हैं, जैसे की करौंदे की सब्जी, करौंदे की मीठी चटनी, करौंदे मिर्च का इंस्टेंट यानि कि तुरंत बन्ने वाला अचार.....