Read this recipe in English
गाजर और मिर्च का अचार स्वादिष्ट और चटपट बनने वाला अचार है जिसके लिए आपको बहुत ही कम मसालों की जरूरत होगी जो आमतौर पर सभी भारतीय घरों में इस्तेमाल होते हैं. इस अचार का आईडिया मुझे एक रेस्टोरेंट से मिला. कुछ समय पहले हमने शिकागो शहर में एक भारतीय रेस्टोरेंट में भरवाँ पराठे के साथ इसे खाया था. खाने में यह आचार बहुत स्वादिष्ट और अचार से ज्यादा सलाद के जैसा लग रहा था. मैंने इस आचार को अपने कई गुजराती दोस्तों के घर पर भी खाया लेकिन सबका अचार बनाने का तरीका थोडा सा फर्क था एकदूसरे से .खैर यहाँ हम आपके साथ एक बहुत स्वादिष्ट गाजर और मिर्च का आचार बनाने की विधि साझा कर रहे हैं. मैंने इस आचार की विधि में कुछ बदलाव करके इसे कुछ इस तरीके से बनाया है जिससे यह अचार लम्बे समय तक ख़राब न हो. तो आप भी बनायें यह स्वादिष्ट अचार और कृपया अपनी राय और सुझाव हमें जरूर लिखें. खाना पकाने का आनंद लें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
Preparation Time: 5 मिनट
नीबू विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत्र है. नीबू का यह खट्टा मीठा अचार खाने में तो बहुत स्वादिष्ट होता ही है साथ ही साथ पेट के लिए भी बहुत अच्छा है. ह्ड़ एक बहुत अच्छा पाचक है तो अगर आपको ह्ड़ आसानी से मिल जाए तो आप इसे ज़रूर डालें इस अचार में. मैं जब भी कभी यात्रा करती हूँ तो यह अचार ज़रूर रखती हूँ अपने साथ. तो आप भी बनाइए यह स्वादिष्ट और स्वास्थ...
गलका एक पारंपरिक उत्तर भारतीय आम का अचार है. मुझे याद है जब मैं छोटी थी तब मेरी दादी गलके को धूप में पका कर बनाती थीं. मेरी दादी के अचार को बनाने में 15-20 दिन लगते थे. लेकिन अब समय की कमी के रहते मैं इसको आँच पर पका लेती हूँ. मेरी यह रेसिपी गलके को आँच पर पका कर बनाने की है और जिसमें 15-20 मिनट का समय लगता है .......