Read tis recipe in English
गल्का एक पारंपरिक उत्तर भारतीय आम का खट्टा मीठा अचार है. मुझे याद है जब मैं छोटी थी तब मेरी दादी गलके को धूप में पका कर बनाती थीं. मेरी दादी के अचार को बनाने में 15-20 दिन लगते थे. लेकिन मेरी मम्मी नौकरी करती थीं तो उनके पास इतना वक्त नही होता था कि रोज अचार को धूप दिखाएँ तो मम्मी इस आम के गलके को आँच पर पका कर बनाती हैं. मैने यह गलका बनाने की रेसिपी अपनी माँ से ही सीखी है. इस विधि से गलका फटाफट तैयार हो जाता है. आप भी आजमाएँ यह गलके की रेसिपी और हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर भेजे. शुचि
जाड़े के मौसम में उत्तर भारत में मौसमी सब्जियों से कई प्रकार के अचार बनाए जाते हैं. मुझे याद है मेरी दादी में फ़रवरी में जब जाड़े के बाद बसंत का मौसम दस्तक दे रहा होता था
नीबू का यह खट्टा मीठा अचार खाने में तो बहुत स्वादिष्ट होता ही है साथ ही साथ पेट के लिए भी बहुत अच्छा है. ह्ड़ एक बहुत अच्छा पाचक है तो अगर आपको ह्ड़ आसानी से मिल जाए तो आप इसे ज़रूर डालें इस अचार में. मैं जब भी कभी यात्रा करती हूँ तो यह अचार ज़रूर रखती हूँ ...