Share
Read tis recipe in English

आम का गलका

गल्का एक पारंपरिक उत्तर भारतीय आम का खट्टा मीठा अचार है. मुझे याद है जब मैं छोटी थी तब मेरी दादी गलके को धूप में पका कर बनाती थीं. मेरी दादी के अचार को बनाने में 15-20 दिन लगते थे. लेकिन मेरी मम्मी नौकरी करती थीं तो उनके पास इतना वक्त नही होता था कि रोज अचार को धूप दिखाएँ तो मम्मी इस आम के गलके को आँच पर पका कर बनाती हैं. मैने यह गलका बनाने की रेसिपी अपनी माँ से ही सीखी है. इस विधि से गलका फटाफट तैयार हो जाता है. आप भी आजमाएँ यह गलके की रेसिपी और हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर भेजे. शुचि

aam ka galka

सामग्री

(लगभग कप 1½ गलके के लिए)
  • 2½ कप आम के टुकड़े 2 बड़े कच्चे आम
  • 1 कप ब्राउन शुगर
  • ¼ छोटा चम्मच कलौंजी
  • ½ छोटा चम्मच ताजी कुटी काली मिर्च
  • ½-¾ छोटा चम्मच नमक
  • 1 छोटा चम्मच भुना और कुटा जीरा
  • लाल मिर्च पाउडर (वैकल्पिक)

बनाने की विधि :

  1. आम को धोकर, उसको छील लें. अब आम को 1 इंच के टुकड़ों में काट लें. आम की गुठली को आप फेक सकते हैं या फिर आप इस उथली को दाल उबलते समय उसमें डाल सकते हैं. इससे आम का खट्टापन दाल में आ जाता है और दाल अधिक स्वादिष्ट हो जाती है.
mango pieces
  1. एक बर्तन में आम के टुकड़े, शक्कर और सभी मसाले जैसे कि नमक, कलि मिर्च, भुना जीरा, कलौंजी आदि लें. इस सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं.
aam ka galka
  1. अब इसे मध्यम आँच पर पकाएं. एक उबाल आने के बाद आँच धीमी कर दें और आम के थोडा गलने तक पकाएं. इस प्रक्रिया में लगभग 20 मिनट लगते हैं.
aam ka galka
  1. गलके को आप किसी भोजन के साथ सर्व कर सकते हैं. आप इसे दाल चावल या फिर पराठा सब्जी किसी के साथ भी परोसें यह हमेशा ही लाजवाब है. वैसे बच्चे तो इसे ऐसे ही बहुत पसंद करते हैं.
  2. गलका अब तैयार है. इसको ठंडा होने दीजिए और फिर काँच की बोतल या कटोरे में रखिए.
aam ka galka

कुछ नुस्खे और सुझाव:

  1. आम के गल्के के लिए कलमी आम सबसे अच्छे रहते हैं जी कि हलके से मीठे रहते हैं जिससे इसमें शक्कर कम डालनी पड़ती है.
  2. आप गल्के को गुड से भी बना सकते हैं.
  3. आप चाहें तो आम की गुठली को दाल में डालने के लिए रख सकते हैं, इससे दाल बहुत स्वादिष्ट हो जाती है. इसे ही कहते हैं आम के आम गुठलियों के भी दाम.

कुछ और अचार