See this recipe in English
भंडी की सब्जी बहुत स्वादिष्ट और हल्की होती है और यह बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी बहुत पसंद होती है और यह आसानी से सभी जगह मिल भी जाती है. वैसे भिंडी को आप घर की बगिया में आसानी से उगा भी सकते हैं. भिंडी विटामिन ए, सी, बी6 से भरपूर होती है और इसमें कैल्शियम, और मैग्नीशियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. भिंडी से कई प्रकार की सब्जियाँ बनाई जाती हैं जैसे कि मसाला भिंडी, भरवाँ भिंडी, भिंडी दो प्याजा, कुरकुरी भिंडी, चटपटी भिंडी इत्यादि. यहाँ पर हम आपको एक बहुत आसान उत्तर भारत में रोजाना में बनने वाली भिंडी की सब्जी बनने ही विधि बता रहे हैं. यह विधि वैष्णव है यानी कि इसमें प्याज लहसुन का प्रयोग नही किया गया है. तो आप भी बनाएँ भिंडी की सब्जी और और अपनी राय हमें ज़रूर लिख भेजें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
तैयारी का समय : 10 मिनटलौकी पोस्तो की यह सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है . लौकी, जिसे घिया, कद्दू , दूधी इत्यादि नामों से भी जाना जाता है, स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है. लौकी में तकरीबन 90% मात्रा पानी की होती है और इसमें रेशे भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. लौकी में विटामिन सी, जिंक, औट रिबॉफ्लेविन भी पाया जाता है ....
बैगन का भरता उत्तर भारत के पंजाब प्रांत से एक बहुत स्वादिष्ट डिश है. बैगन को भूनकर बनाई गई यह डिश भारत के साथ साथ विदेशों के भारतीय रेस्टोरेंट में भी छाई रहती है. ....