साझा करें
See this recipe in English

आलू गाजर और मटर का पराठा

जाड़े के मौसम में गरमागरम भरवाँ पराठे बहुत अच्छे लगते हैं. तो हमने यहाँ आलू, गाजर और मटर के पराठे बनाए हैं. यह स्वादिष्ट भरवाँ पराठे सप्ताहांत के लिए बहुत अच्छा ब्रंच रहते हैं. यह पराठे सभी उम्र के लोगों को पसंद आते हैं, और स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी हैं. आप अपने स्वाद के अनुसार इसमें कुछ और सब्जी भी मिला सकते हैं. बच्चों के लंच बॉक्स और पिकनिक के लिए भी यह पराठे अति उत्तम रहते हैं...... तो आप भी बनाएँ यह स्वादिष्ट पराठे और हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि

aloo pyaj paneer paratha

सामग्री
(8 पराठे के लिए)

आटा गूथने के लिए:

  • 1½ कप गेंहू का आटा
  • ¼ छोटा चम्मच नमक 
  • लगभग ¾ कप पानी, आटा गूथने के लिए  

पराठे में भरने लिए:

  • 4 मध्यम उबले आलू
  • 2 छोटा चम्मच तेल
  • ¾ छोटा चम्मच जीरा
  • 1 मध्यम प्याज, बारीक कटा
  • 2 हरी मिर्च, बारीक कटी
  • 1 कप उबले ताजी/ फ्रोजन हरी मटर के दाने
  • 2 मध्यम गाजर, बारीक कद्दूकस से घिसी हुई
  • 1½ छोटा चम्मच नमक
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच चाट मसाला
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 2-3 बड़ा चम्मच कटी हरी धनिया

कुछ और चीज़ें:

  • सूखा आटा लगभग 2-4 बड़ा चम्मच, पराठा बेलने के लिए
  • घी/ तेल 2-3 बड़े चम्मच, पराठा सेकने के लिए  

आटा गूथने के लिए:

  1. एक कटोरे में आटा लें. इसमें चौथाई छोटा चम्मच नमक मिलाएँ. इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलते हुए नरम आटा गूथ लें. आटे में अच्छे से लोच देने के लिए आटा गुथ जाने के बाद भी उसे थोड़ी देर अच्छे से मलें. गुथे आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
  2. अब गुथे आटे को 8 बराबर हिस्से में करकर, 8 लोइयाँ बनाइए.

पराठे में भरने लिए:

  1. उबले आलू को छीलकर अच्छे से मसल लें. आप चाहें तो आलू को कद्दूकस भी कर सकते हैं.
  2. एक कड़ाही में मध्यम आँच पर तेल गरम करें. अब इसमें जीरा डालें और जीरे के रंग बदलने पर इसमें कटी हुई प्याज, और कटी हरी मिर्च डालें और इसे 2-3 मिनट के लिए भूनें.
  3. अब भुनी प्याज में कद्दूकस करी हुई गाजर और उबली हरी मटर डालें. इसे अच्छे से मिलाएँ और मटर को कलची से मसालते हुए 2-3 मिनट के लिए पकाएँ.
  4. अब इसमें मसले आलू, डालें और इसके साथ में नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और गरम मसाला भी डालें. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ और 2-3 मिनट के लिए अच्छे से भूनें. अब आँच बंद कर दें. कटी हरी धनिया डालें और फिर इसे अच्छे से मिलाएँ.
  5. आलू , गाजर और मटर की भरावन को थोड़ा ठंडा होने दें. अब इसे 8 बराबर हिस्से में करिए.
filling for paratha
आलू , गाजर और मटर की भरावन

पराठे बनाने के लिए:

  1. तवा गरम करिए. जब तक तवा गरम हो रहा है आप एक लोई लीजिए, उसे सूखे आटे (परोथन) की मदद से लगभग 3 इंच के गोले में बेलिए. इसमें बिल्कुल हल्की सी तेल/घी की परत लगाइए. इसके बीच में आलू , गाजर और मटर की भरावन रखिए और धीरे-धीरे इसको बंद करिए.
stuffed paratha making
  1. परथन की मदद से पराठे को लगभग 5-6 इंच के गोले में बेल लें.
stuffed paratha making
  1. तवे की सतह को ज़रा सा तेल/ घी लगाकर चिकना करिए और इसके ऊपर पराठा रखिए. तकरीबन 30-35 सेकेंड्स इंतजार करिए और पराठे को पलट दीजिए. अब थोड़ा सा तेल/घी लगाकर पराठे को दोनों तरफ से मध्यम आँच पर पराठे को लाल होने तक सेक लीजिए.
stuffed paratha making
  1. इसी तरह से बाकी पराठे भी बनाए.
  2. स्वादिष्ट आलू, गाजर और मटर के पराठे तैयार है.
  3. आलू, गाजर और मटर के पराठे को दही या फिर अपनी पसंद के अचार और चटनी के साथ परोसे.
stuffed paratha making

कुछ नुस्खे/ सुझाव:

  1. अगर आप चाहें तो थोड़ा मक्खन भी सर्व कर सकते है आलू, गाजर और मटर के पराठे के साथ..
  2. इस पराठे में आप मिर्च की मात्रा स्वादानुसार घटा बढ़ा सकते हैं.
  3. भरवाँ पराठे मध्यम से धीमी आँच पर सेकने चाहिएं इससे यह ज़्यादा स्वादिष्ट और करार बनते हैं. अगर आप पराठे लंच बॉक्स में रख रहे हैं तो इन्हे ज़्यादा करारा ना करें.

कुछ और पूड़ी, पराठे...

Lauki Thepla Gobhi Paratha Dal Ki Poori Aloo Paratha