Read this recipe in English
पोडी इडली दक्षिण भारत का बहुत ही प्रसिद्ध नाश्ता है. भाप में पकी ताजी इडली को पोडी और शुद्ध घी के साथ हल्का सा भून कर परोसा जाता है. पोडी मसाले को आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं या फिर आप इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं. पोडी को और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे मल्गापोडी, गन पाउडर, इडली पाउडर, इडली चटनी पाउडर इत्यादि.
हमने यहाँ पर सूजी कि इडली बनायीं है. सूजी इडली बड़ी आसानी से चटपट बन जाती है. सूजी इडली के घोल को रात भर रखना नहीं पड़ता है खमीर उठाने के लिए तो. हमने इंस्टेंट सूजी इडली को हल्का करने के लिए इसमें ईनो डाला है आप चाहें तो इसमें खाने वाला सोडा भी डाल सकते हैं.
हमारे घर पर सभी को दक्षिण भारतीय खाना बहुत पसंद हैं और हफ्ते में कम से कम एक बार तो दक्षिण भारतीय खाना जरूर ही बनता है. खासतौर पर लंच बॉक्स के लिए हफ्ते में एक बार तो इडली जरूर ही बनती है. बच्चे अब बड़े हो गए हैं और बहुत व्यस्त रहते हैं. लंच में भी मीटिंग रहती है तो मिनी इडली को खाना भी बड़ा आसन होता है और देखने में भी बड़ी सुन्दर लगती है. तो आप भी बनायें पारंपरिक पोडी इडली और हमेशा की तरह अपनी राय और सुझाव हमें जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ , शुचि
तैयारी का समय : 10 मिनटसूजी की इडली बहुत हल्की रहती हैं और लंच बॉक्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं. पोडी इडली स्वादिष्ट भी होती हैं और बहुत हल्की भी हैं क्योंकि इन्हें हमने सूजी से बनाया है. यह भ भी चटपट जाती हैं क्योंकि सूजी इडली में खमीर नहीं उठाना है पहले से. अगर आपके पास समय है तो नारियल की चटनी भी बना दीजिए. बस बच्चों को तो और कुछ चाहिए ही नही रोजाना लंच बॉक्स के लिए इडली की ही फरमाइश करेंगे... इसके साथ में आप बच्चे की पसंद का कोई फल और थोड़ा सा मीठा भी रख सकते हैं.
पोडी जिसे इडली पोडी के नाम से भी जाना जाता है, दक्षिण भारत का बहुत ही प्रसिद्ध मसाला पाउडर है जिसे खासतौर पर इडली के साथ परोसा जाता है. पोडी को और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे मल्गापोडी, गन पाउडर, इडली पाउडर, इडली चटनी पाउडर इत्यादि. पोडी को बनाने की हर परिवार कि अपनी विधि होती है. मैं यहाँ पर एक विधि लिख रही हूँ जिसमें मैं मिर्च को थोडा कम करके अपने परिवार के स्वाद के अनुरूप बनाया है. आगे पढ़ें....
ज्वार, सूजी, गाजर और दही से बनाई गयी यह स्वादिष्ट इडली बहुत ही पौष्टिक हैं. ज्वार को सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है और अक्सर मधुमेह के रोगी को डॉक्टर गेंहूँ से ज़्यादा ज्वार के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. इन स्वादिष्ट और पौष्टिक इडली की विधि ...
सूजी की इडली बहुत हल्की रहती हैं. इनको आप कभी भी बना सकते हैं; नाश्ते में या फिर खाने में.... इडली को सांभर और चटनी के साथ परोसिए तो यह संपूर्ण भोजन बन जाता है- इसमें दाल, सब्जियाँ, सूजी/ रवा, दही, नारियल सभी कुछ है. तो फिर देर किस बात की आइए बनाएँ इडली सांभर......
इडली दक्षिण भारतीय व्यंजन है जो भारत के साथ ही साथ विदेश में भी बहुत मशहूर है. इडली को आप कभी भी बना सकते हैं; नाश्ते में या फिर खाने में....हमारे घर में इडली सांभर सभी को बहुत पसंद है....इडली को सांभर और चटनी के साथ परोसिए तो यह संपूर्ण भोजन बन जाता है- इसमें दाल, चावल, सब्जियाँ, दही, नारियल सभी कुछ है. तो फिर देर किस बात की आइए बनाएँ इडली सांभर....
उत्तपम सांभर, दक्षिण भारत से बहुत मशहूर व्यंजन है. उत्तपम दाल और चावल के खमीर उठे घोल के साथ-साथ रवा/ सूजी के घोल से भी बनाया जाता है. इसमें घोल में ही कटी सब्जियाँ डालकर तब उत्तपम बनाया जाता है. उत्तपम-सांभर और नारियल की चटनी, खाने में तो लाजवाब है......