मसाला मट्ठा

Share
इस व्यंजन को हिन्दी में पढ़ें

मट्ठा जिसे छाछ के नाम से भी जाना जाता है, एक बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट पेय है. दही को मथ कर बनाया गया यह पेय गर्मी में ठंडक पहुँचाता है और पाचन को भी सही रखता है. मट्ठा एक बहुत प्राचीन व्यंजन है जिसका जिक्र महर्षि चरक द्वारा रचित चरक संहिता में भी है.

गर्मियों में दूध से ज़यादा फ़ाएदेमंद दही रहता है और इसको हजम करना भी आसान होता है. दही में मौजूद जीवाणु पेट के लिए अच्छे रहते हैं. दही में कैल्शियम भी प्रचुर मात्र में होता है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है.

मट्ठे को छाछ के नाम से भी जाना जाता है. दही को मथ कर इसमें लगभग दोगुना पानी मिलाकर जो पेय तैयार होता है उसे मट्ठा कहते हैं. अब यह तो हुआ सादा मट्ठा जिसका प्रयोग हम कढ़ी और सब्जी बनाने में करते हैं. मट्ठे में नमक जीरा आदि मिला लें तो यह बन जाता है पाचक मसाला मट्ठा या फिर मसाला छाछ, जिसे हम स्वादिष्ट पेय के जैसे परोसते हैं. ऐसा माना जाता है कि काला नमक और सेंधा नमक स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा हितकर हैं तो हमने यहाँ रेगुलर सफेद नमक के स्थान पर काला नमक और सेंधा नमक का इस्तेमाल किया है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मट्ठे को बनाना कितना आसान है. तो फिर आप भी बनायें यह गुणकारी मसाला मट्ठा और हमें अपनी राय जरूर लिखें. शुचि

mattha

सामग्री (4 लोगों के लिए)

बनाने की विधि

  1. मैं हमेशा घर पर ही दही बनाती हूँ. यहाँ पर हमने घर के बने दही से ही मट्ठा/ छाछ बनाया है.
homemade yogurt
  1. एक बड़े गहरे बर्तन/ जग में दही लें. इसे मथानी से अच्छे से मथ लें. अब इसमें लगभग ढाई कप पानी डालें. स्वादानुसार कला नमक, सेंधा नमक, भुना और कुटा जीरा, और पुदीना पाउडर डालें. अगर आप चाहें तो जरा सी काली मिर्च भी डाल सकते हैं. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं.
  2. स्वादिष्ट मसाला मट्ठा अब तैयार है. गर्मी के मौसम में आप मट्ठे में बर्फ भी डाल सकते हैं.
  3. मट्ठा कभी भी सर्व किया जा सकता है. आप अपने दिन की शुरुआत इस स्वादिष्ट मट्ठे से कर सकते हैं, या फिर आप मट्ठे को सुबह के नाश्ते के साथ, दोपहर के खाने के साथ या फिर खाने के बीच में कभी भी सर्व कर सकते हैं.
  4. mattha

कुछ नुस्खे और सुझाव:

  1. अगर आप रोजाना में मट्ठा बनाना चाहते हैं तो आप पुदीना पाउडर और भुना और कुटा जीरा बनाकर एक एयरटाइट डिब्बे में रखा लें. मसाला अगर पहले से बना रखा हो तो मट्ठा झट से बन जाता है.
  2. अगर किसी वजह से दही थोडा खट्टा हो गया है तो आप मट्ठे में आधा कप दूध भी मिला सकते हैं.
  3. अगर मौसम ठंडा है तो आप मट्ठे में सादे पानी की जगह गुनगुना पानी भी डाल सकते हैं.


आपके सुझाव - your valuable comments !!
Name / नाम
Comment /टिप्पणी
Please Rate
 
Ashu
2023/8/14 12:41 am
Thanks for the rect
Sucking Girl
2023/2/19 12:40 am
Best tips thnks desr
Diaan
2022/11/19 12:52 am
Wow 😲🤩
Diaan
2022/11/19 12:52 am
Wow 😲🤩
Fttg
2022/11/19 12:52 am
Ggg
Fttg
2022/11/19 12:52 am
Ggg
Fttg
2022/11/19 12:52 am
Ggg
Vbbb
2022/11/19 12:51 am
Cvvv
Shuchi
2018/5/18 2:20 pm
धन्यवाद सुभाष.
subhash chandra jaiswal
2018/5/17 9:14 pm
मुझे बेहद पसंद है आपका ये पोस्ट
और इससे बनने बाले रेसपी बताए ।। धन्यवाद ।।
1  2  3  4