व्रत की सब्जी/कूटू की सब्जी

साझा करें
See this recipe in English

जो लोग नवरात्रि में आठ दिन का उपवास रखते हैं उनका मन हर दिन कुछ अलग और हल्का खाने को करता है ऐसे में यह कूटू की सब्जी बहुत अच्छी रहती है. उनके लिए यह सब्जी बहुत अच्छी रखती है. उबले आलू, खट्टे दही, और कूटू के आते से बनाई गयी यह सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है . आप इसे कूटू की पूरी, या फिर कूटू के चीले/ कूटू के पराठे किसी के साथ भी परोस सकते हैं. तो इस नवरात्रि में बनाइए कूटू की सब्जी और कूटू के पराठे.......

Kuttu ki sabji
 सामग्री
(4 लोगों के लिए)
  • कूटू का आटा 3 बड़े चम्मच
  • उबले आलू 3-4 मध्यम
  • खट्टा दही ½ कप
  • हरी मिर्च 3-4
  • सेंधा नमक ¾-1 छोटा चम्मच
  • पानी लगभग 2 कप
  • घी/आयिल 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि :

  1. हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छे से धो कर महीन-महीन काट लें.
  2. आलू का छिलका उतारकर उसको 1 इंच के टुकड़ों में काट लें.
  3. अब एक कटोरे में कूटू का आटा, खट्टा दही, और नमक लें. थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए इस सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ. आप चाहें तो मथानी से भी मथ सकती हैं. इस घोल में तकरीबन 2 कप पानी मिलने की ज़रूरत होगी.
Kuttu batter
कूटू और खट्टे दही का घोल
  1. एक कड़ाही में घी गरम करिए, इसमें कटी हुई हरी मिर्चें डालकर कुछ सेकेंड्स के लिए भूनें, अब उबले आलू के टुकड़े डालें और एक मिनट के लिए मध्यम आच पर भूनें.
  2. अब इसमें कूटू और खट्टे दही का घोल डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिलाए. पहला उबाल आने तक बराबर चलाएँ.
Kuttu ki sabji
Kuttu ki sabji
  1. आँच को धीमा करके सब्जी को ३-५ मिनट तक पकने दें. अब आँच बंद कर दीजिए.

स्वादिष्ट कूटू की सब्जी अब तैयार है. आप इसे कूटू के पराठे, कूटू की पूरी, या फिर सिंघाड़े के चीले के साथ सर्व कर सकते हैं.

कुछ नुस्खे / टिप्स :

अगर दही कम खट्टा है तो आप स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा नीबू का रस भी डाल सकते हैं.

किसी भी रेसिपी में दही डालते समय यह ध्यान रखें कि दही फ्रिज का रखा ठंडा ना को नही तो करी फट सकती है.


कुछ और व्रत के व्यंजन

kuttu ki pakaudi phalahari bhel vrat ke aloo

कुछ ठंडे गरम पेय