See this page in English
प्याज टमाटर का मसाला
प्याज टमाटर का प्रयोग तमाम सारी करी में होता है, अब वो चाहे पनीर बटर मसाला हो,, राजमा हो या फिर मिक्स वेज कोफ्ते, प्याज टमाटर की करी तो बनाई ही जाती है. प्याज और टमाटर को पीसना, फिर उसे सुनहरा भूनना इस सब प्रक्रिया में काफ़ी समय लगता है, लेकिन अगर यह मसाला पहले से बना रखा है तो पनीर, छोले या फिर राजमा या कुछ और करी बनाने में कितना कम समय लगेगा! इसीलिए मैं आमतौर पर थोड़ा मसाला बना कर फ़्रीज़र में ज़रूर रखती हूँ जिससे अक्सर व्यस्त दिनों में अचानक बच्चो की कोई फरमाइश है या मेहमान आना है तो जल्दी कोई करी बनी जा सके. आप इस मसाले को रोजाना बनने वाली दाल में भी कभी कभी स्वाद बदलने के लिए डाल सकते हैं. हमारी बगिया में आजकल बहुत अच्छी टमाटर की फसल हो रही है तो हमने इन टमाटरों का सदुपयोग करने के लिए बनाया है यह प्याज टमाटर का मसाला....हमेशा की तरह आपके कमेंट और राय का इंतजार रहेगा.....
(4 लोगों के लिए)
- प्याज 5-6 मध्यम/ 750 ग्राम
- हरी मिर्च 6-10
- अदरक 50 ग्राम
- लाल टमाटर 12 मध्यम/ 1.5 किलो
- पिसा धनिया 4 बड़े चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच
- गरम मसाला 2 बड़ा चम्मच
- नमक 1½ बड़ा चम्मच
- तेल ½ कप
बनाने की विधि :
- प्याज का छिलका उतारकर धो लें. प्याज को मोटा-मोटा काटकर गरम पानी में ५ मिनट के लिए उबाल लें. अब इसे छलनी से छान लें और पानी हटा दें. प्याज को थोड़ा ठंडा होने दें.
- अदरक का छिलका हटाकर धो लें. हरी मिर्च का डंठल हटा कर मिर्च को धो लें.
- ब्लेंडर में अदरक और हरी मिर्च को बारीक पीस लें. अब इसमें प्याज डालें और बारीक पीस लें. अगर आप लहसुन खाते हैं तो उसे भी इसी के साथ पीस लें.
- बड़ी कड़ाही में तेल गरम करें, अब इसमें प्याज का पेस्ट डालिए और प्याज के सुनहरा होने तक भूनिए. आप कड़ाही का ढक्कन लगा दे और और 2-3 मिनट के अंतर पर खोलकर इसे अच्छे से चलाएँ. प्याज के सुनहरा होने में लगभग 20-25 मिनट का समय लगता है.
- जब तक प्याज भुन रही है तब तक टमाटर का काम कर लेते हैं. अगर आप ताजे टमाटरों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो टमाटरों को अच्छे से धो लें. अब हर टमाटर को चार टुकड़ों में काट लें.
- कटे टमाटरों को ब्लेंडर में डालें और एकदम बारीक पीसें.
- पिसे टमाटरों को सूप छानने की छलनी से छानें. टमाटरों के बीज को फेक दें.
- अब सुनहरी भूनी प्याज में पिसे टमाटर/टमाटर की प्यूरी मिलाएँ. इसे अच्छे से प्याज के साथ मिलाएँ. अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, पिसा धनिया और गरम मसाला डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ. ढक्कन लगा कर इसे पकाएँ. टमाटर बहुत तेज उछलता है इसलिए ढककर पकाना उचित रहता है. बीच बीच में ढक्कन हटा कर इस मसाले को अच्छे से चलाएँ.
- मसlलें के तेल छोड़ने और और इसके एकदम चिकना होने तक पकाएँ . अगर आप ताजी पिसी टमाटर की प्यूरी का प्रयोग कर रहे हैं तो इस प्रक्रिया में 20-25 मिनट का समय लगता है. अगर बाजार की डब्बा बंद प्यूरी का इस्तेमाल करेंगें तो यह समय आधे से भी कम होगा.
- अब आँच बंद कर दें और प्याज टमाटर के मसाले को ठंडा होने दें.
- जब मसाला ठंडा हो जाए तो इसे छोटे छोटे काँच के कंटेनर में डालें और ज़रूरत के हिसाब से फ्रिज या फिर फ्रीजर में रखें. आप इस मसाले को फ्रिज में एक हफ़्ता और फ्रीजर में महीनों रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल करें.
कुछ नुस्खे / सुझाव :
- I haven't added turmeric powder and kasoori methi in this masala so it can be used in lentils, chole (chick peas), beas, paneer etc. Please add aditional masala as requried depending on the dish.
- Do not refreeze the masala after defrosting it. It is handy to freeze the masala in small containers, which can be completely used in one go.
- It is important to strain the blended tomatoes to remove the seeds to make an absolutely smooth curry. (RESTAURANT STYLE)
- I have boiled the onions to remove the extra strong smell and make a smooth paste but you can also use raw onions paste.
- I do not use garlic in my cuisine but please feel free to add garlic paste/ or garlic cloves with onions as per taste.
- If you do not have fresh tomatoes, use store bought tomato puree.
कुछ व्यंजन जिनमें इस मसाले का प्रयोग किया जाता है-
- पनीर बटर मसाला
- नवरत्न कोरमा
- मेथी मलाई पनीर
- शाही काजू करी... इत्यादि इत्यादि....लिस्ट बहुत लंबी है