See this page in English
मिली जुली सूखी सब्जी या फिर जिसे मिक्स वेज भी खाते हैं इसे बनाने के कई तरीके हैं. आप इसे हल्की ग्रेवी में बना सकते हैं या फिर सूखी सब्जी के रूप में, जैसे कि वेज जयपुरी, वेज कोल्हापुरी, मिक्स बेक्ड वेज, इत्यादि इत्यादि.
आज हम आपको पाठकों की खास फरमाइश पर उत्तर भारतीय तरीके से ड्राइ मिक्स वेज बनाना बता रहे हैं. आमतौर पर यह सब्जी आपको किसी भी भारतीय रेस्टोरेंट के मेनू में मिलेगी. इस सब्जी के लिए आप सब्जियों का चयन मौसम और स्वाद के अनुसार कर सकते हैं.
इस सूखी सब्जी को हमने बिना प्याज के बनाया है लेकिन आप इसमें अपने स्वाद के अनुसार प्याज के साथ भी बना सकते हैं. इस सब्जी में मैंने खासतौर पर थोड़ी कसूरीमेथी डाली है जो इस सब्जी का स्वाद बढ़ा देती है. तो आप भी बनाएँ यह स्वादिष्ट रेस्टोरेंट स्टाइल सूखी सब्जी और कृपया हमें अपनी राय ज़रूर लिखिएगा. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
आलू मटर –जाड़े के मौसम में बाजार कई प्रकार की ताजी सब्जियों से भरे रहते हैं. छोटे नये आलू और ताजी हरी मटर उनमें से हैं. हरी मटर में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसमें आइरन भी होता है. यह बनाने में आसान सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है. गरमागरम पराठे के साथ परोसें इस स्वादिष्ट सब्जी को.........
कुंद्रू को कई और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि टिंडॉरा/ टिनडोरा. कुन्द्रु भारत में तो बहुत आसानी से मिलने वाली सब्जी है ही लेकिन यह अमेरिका में भी सभी इंडियन स्टोर्स में भी आसानी से मिल जाती है. किकुन्दरू में बेटा-केरोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. कुन्दरू को अलग- अलग प्रांतों में विभिन्न विधियों से बनाया जाता है...