See this recipe in English
सब्जियों से भरपूर यह लज़ीज़ दिलरुबा राइस किसी भी पार्टी की शान बढ़ा देंगा। मेरी भाभी अर्पिता ने राइस मेथी मलाई पनीर के साथ बनाया तो बड़े और बच्चे सब थोड़ा और चाहिए की माँग करते रहे. तो अगर आपके बच्चे सब्जियों से जी चुराते हैं तो आप उन्हे इस रूप में सब्जियाँ खिलाइए फिर देखिए वो कितने मज़े से खाते हैं यह दिलरुबा राइस।
सामग्री
(4-6 लोगों के लिए)
आप इस स्वादिष्ट और पौष्टिक दिलरुबा राइस को किसी भी करी के साथ परोस सकते हैं. आप चाहें तो इसे रायते के साथ भी परोस सकते हैं.
आप इस पौष्टिक चावल के व्यंजन का स्वाद बढ़ने के लए इसमें ऊपर से थोड़ा चीज़ डालकर बेक भी कर सकते हैं.
आप पनीर के टुकड़ों को सब्जियों के साथ पकाते समय भी डाल सकते हैं.
आप स्वाद के अनुसार कुछ और सब्जियो को जैसे कि हरी मटर, मेथी, बींस इत्यादि भी इस राइस डिश में डाल सकते हैं.
मैने इस दिलरुबा राइस में फ्रोज़ेन मकई के दानों का इस्तेमाल किया है जो पहले से ही गले हुए होते हैं. अगर आपके मकई के दानें कड़े हैं तो इन्हे अलग से उबाल कर तब डालें. ..
दिलरुबा राइस बहुत ही स्वादिष्ट और साथ ही पौष्टिक विकल्प है लंक बॉक्स के लिए. इसमें वसा भी कम है इसलिए यदि आप स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं, तो भी यह आपके लिए सही विकल्प है. बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लंच बॉक्स के लिए भी यह राइस डिश बहुत उत्तम लंच आइडिया है. आप इसके साथ कुछ करी भी बना सकते हैं . बच्चों के लिए हमने इसमें थोड़ा सा पनीर भी डाला है इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए . यहाँ हमने दिलरुबा राईस के साथ संतरे और एक पौष्टिक पट्टी रखी है मीठे के लिए....
बच्चों के लंच बॉक्स के लिए कुछ और आइडिया