See this recipe in English
मौसमी सब्जियों के साथ तैयार की जाने वाली यह चावल की डिश उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है. गुलाबी जाड़ों में ताज़ा गाजर, मटर आदि के साथ तहरी के मज़े अलग ही हैं. तहरी को कई तरीके से बनाया जाता हा. कुछ लोग तहरी में सोयाबीन की बड़ी डालते हैं, जबकि कुछ परिवारों में तहरी में मूग की दाल की मंगोड़ियों से इसे बनाते हैं, वही उड़द की डाल की बड़ी के साथ भी तहरी बहुत स्वादिष्ट लगती है. यहाँ हम आपको तहरी को सब्जियों और सोया नगेट्स के साथ बनाना बता रहे हैं. सोया में प्रोटीन बहुतायत में पाया जाता है. वैसे तो तहरी ऐसे ही बहुत स्वादिष्ट लगती है लेकिन आप इसे फ़ैन्सी बनाने के लिए तहरी को रायते, चटनी, सलाद, पापड इत्यादि के साथ परोस सकते हैं. तो आप यह तहरी बनाएँ और हमें अपनी राय ज़रूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
मेथी और पनीर से बनाया गया यह पुलाव स्वादिष्ट भी है और पौष्टिक भी. मेथी औषधीय तत्वों से भरपूर होती है. इसमें आइरन, कॅल्षियम, मॅगनिशियम इत्यादि तो होता ही है प्रचुर मात्रा में, इसके साथ साथ यह बहुत अच्छी पाचक भी होती है. मुझे मेथी और पनीर का संगम बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मेथी स्वाद में हल्की सी कड़वी होती है और पनीर में हल्कि सी मीतहस होती है तो यह दोनों मिलकर व्यंजन को बहुत बढ़िया स्वाद देते हैं..
टमाटरों के स्वाद से भरपूर यह चावल दक्षिण भारतीय ख़ासियत है. मैने अपने कई दोस्तों के घर पर बहुत अलग अलग स्वाद के टमाटर चावल खाए हैं. आज हम आपको एक बहुत ही आसान विधि बता रहे हैं टमाटर चावल बनाने की. हमने इन स्वादिष्ट टमाटर चावल बनाने के लिए घर की बगिया में उगे एयरलूम टमाटरों का...
मौसमी सब्जियों के साथ तैयार की जाने वाली यह चावल की इस डिश में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन्स आदि प्रचुर मात्रा में हैं. आप चाहें तो इसमें थोड़े पनीर के टुकड़े भी डाल सकते हैं इसे और पौष्टिक बनाने के लिए. बच्चो के साथ-साथ बड़ों के लंच बॉक्स के लिए भी यह तहरी बहुत उत्तम लंच आइडिया है.. आप इसके साथ में थोड़ा सा सलाद, और कुछ मीठा भी पैक कर सकते हैं अपने बच्चे के स्वाद के अनुसार.....