तहरी,सोया के साथ

साझा करें
See this recipe in English

मौसमी सब्जियों के साथ तैयार की जाने वाली यह चावल की डिश उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है. गुलाबी जाड़ों में ताज़ा गाजर, मटर आदि के साथ तहरी के मज़े अलग ही हैं. तहरी को कई तरीके से बनाया जाता हा. कुछ लोग तहरी में सोयाबीन की बड़ी डालते हैं, जबकि कुछ परिवारों में तहरी में मूग की दाल की मंगोड़ियों से इसे बनाते हैं, वही उड़द की डाल की बड़ी के साथ भी तहरी बहुत स्वादिष्ट लगती है. यहाँ हम आपको तहरी को सब्जियों और सोया नगेट्स के साथ बनाना बता रहे हैं. सोया में प्रोटीन बहुतायत में पाया जाता है. वैसे तो तहरी ऐसे ही बहुत स्वादिष्ट लगती है लेकिन आप इसे फ़ैन्सी बनाने के लिए तहरी को रायते, चटनी, सलाद, पापड इत्यादि के साथ परोस सकते हैं. तो आप यह तहरी बनाएँ और हमें अपनी राय ज़रूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि

tehri
तैयारी का समय: 5 मिनट
चावल को भिगोने का समय: 20 मिनट
कुकिंग/ पकाने का समय: 18 मिनट
लगभग 250 कैलोरी / सर्विंग

सामग्री (4 लोगों के लिए)

  • बासमती चावल 1 कप
  • सोया नगेट्स ½ कप
  • प्याज 1 मध्यम
  • काजू ¼ कप (वैकल्पिक)
  • टमाटर 1 मध्यम
  • हरी मिर्च 2
  • आलू 1 मध्यम
  • गाजर 1 मध्यम
  • शिमला मिर्च ½ कप छोटी कटी (वैकल्पिक)
  • हरी मटर ½ कप
  • नमक 2 छोटा चम्मच या फिर स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला ½ छोटा चम्मच
  • कटा हरा धनिया 2 बड़ा चम्मच
  • घी/ तेल 2-3 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि :

  1. चावल को अच्छे से बीनकर धो लें, अब चावल को 20 मिनट के लिए पानी में भीगने दें.
  2. सोया नगेट्स को गरम पानी में 15 मिनट के लिए भिगो कर रखें. इस पानी में थोड़ा सा नमक ज़रूर डालें जिससे किे नगेट्स में अंदर तक स्वाद आ जाए.
soya nuggets
पानी में भीगी सोया नगेट्स
  1. प्याज को छीलकर धो लें, अब इसे महीन-महीन काट लें. हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छे से धो कर महीन-महीन काट लें.
  2. टमाटर को भी धोकर बारीक काट लें.
  3. आलू को छीलकर धो लें और छोटा-छोटा काट लें. गाजर को खुरछ कर साफ करें अब इसे धोकर छोटा-छोटा काट लें. शिमला मिर्च को धोकर उसके बीज हटा दें और फिर छोटा-छोटा काट लें.
  4. अब प्रेशर कुकर में घी/ तेल गरम करें. इसमें कटा प्याज डालें और गुलाबी होते तक भूनें. अब काजू डालें और 30 सेकंड्स के लिए भूने.
  5. अब इसमें हरी मिर्च और कटे टमाटर डालें. अच्छे से मिलाएं. सारे मसाले डालें और मसाले को अच्छे से टमाटर के गलने तक भूनें.
  6. अब भीगी हुई सोया नगेट्स को दबा कर इसका पानी निकल दें और नगेट्स को भुने मसाले में डालें. अच्छे से मसलें में मिलाएँ और फिर कटी सब्जियाँ डालें और एक मिनट के लिए भूनें.
  7. अब पानी में भीगे चावल डालिए और अच्छे से मिलाइए. अगर पानी कम लग रहा है तो थोड़ा पानी और डालिए. वैसे चावल से दूना पानी लगता है. पहले उबाल के बाद आँच मध्यम कर दीजिए और कुकर का ढक्कन लगाकर एक सीटी लीजिए.
  8. कटे हरे धनिए से सजाकर परोसिए तहरी.
  9. तहरी को सादे दही या फिर आपकी पसंद के रायते के साथ परोसिए. मेरे बच्चे तहरी मीठी चटनी से खाते हैं.....
tehri

कुछ नुस्खे / सुझाव

  1. आप तहरी में कुछ और सब्जियाँ जैसे कि गोभी, बीन्स, स्वीट कॉर्न इत्यादि भी डाल सकते हैं.
  2. आप इस तहरी में पनीर भी डाल सकते हैं.
  3. हरी मिर्च की मात्रा स्वादानुसार घटा बढ़ा लें.
  4. आप इस तहरी को बिना प्याज के वैष्णव तरीके से भी बना सकते हैं.
  5. आप कुकर की जगह देघची में भी तहरी बना सकते हैं.
tehri

कुछ और चावल के व्यंजन

बच्चों के लंच बॉक्स के लिए:

मौसमी सब्जियों के साथ तैयार की जाने वाली यह चावल की इस डिश में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन्स आदि प्रचुर मात्रा में हैं. आप चाहें तो इसमें थोड़े पनीर के टुकड़े भी डाल सकते हैं इसे और पौष्टिक बनाने के लिए. बच्चो के साथ-साथ बड़ों के लंच बॉक्स के लिए भी यह तहरी बहुत उत्तम लंच आइडिया है.. आप इसके साथ में थोड़ा सा सलाद, और कुछ मीठा भी पैक कर सकते हैं अपने बच्चे के स्वाद के अनुसार.....

paneer paratha

बच्चों के लंच बॉक्स के लिए कुछ और आइडिया