See this page in English

चीज़ डोसा

दक्षिण भारत का सबसे मशहूर व्यंजन है डोसा. दाल और चावल के खमीर उठे घोल से बनाया गया यह डोसा सांभर और कई प्रकार की चटनी के साथ परोसा जाता है. डोसा भी नाना प्रकार के होते हैं, जैसे कि- मैसूर डोसा, रवा डोसा, प्याज डोसा, मसाला डोसा, पेपर डोसा आदि. पिछले दिनों हमारी एक दोस्त रूचि मित्तल ने बातों ही बातों में बताया कि बच्चों के खाने में बदलाव के लिए चीज़ डोसा बनाया जा सकता है. मैने खुद भी यह अनुभव किया कि बच्चे वाकई इस चीज़ डोसे को खाते ही इसके दीवाने हो गये. यह बच्चों के लंच बॉक्स के लिए भी अच्छा विकल्प है. तो आप भी बनाएँ यह स्वादिष्ट चीज़ डोसा और लिखना ना भूलें अपने सुझाव/ राय......

Cheese Dosa
सामग्री
(8-10 चीज़ डोसे बनाने के लिए )
  • डोसे का घोल , लगभग 4 कप
  • तेल 2 बड़े चम्मच डोसे सेकने के लिए
  • नमक स्वादानुसार
  • मोज़रेला चीज़ लगभग 2 कप, घिसा हुआ

बनाने की विधि :

  1. डोसे के घोल में आधा छोटा चम्मच या फिर स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिलाएँ.
  2. नॉन स्टिक तवे को मध्यम आँच पर गरम करें. जब तवा गरम हो जाए तो इसे गीले कपड़े से पोंछ लें. चमचे में डो
  3. से का घोल लेकर 5 इंच गोलाई/ अंडाकार डोसा फ़ैलाएँ. अब किनारों पर थोड़ा सा तेल लगाएँ डोसे को आहिस्ता से किनारे से छुड़ाएँ.
  4. आधे डोस में 2-3 बड़ा चम्मच घिसा हुआ चीज़ फ़ैलाएँ.
Cheese Dosa
आधे डोसे पर चीज़ फैलने के बाद
  1. चीज़ जब पिघलना शुरू कर दे तो आहिस्ता से सदा आधा डोसा चीज़ वाले हिस्से पर पलटें.
Cheese Dosa
चीज़ वाले हिस्से पर सदा डोसा पलटने के बाद
  1. चपटे पलटे से डोसे को हल्के से दबा कर दोनों तरफ से अच्छे सेक लें.
Cheese Dosa
  1. चीज़ डोसा अब तैयार है. स्वादिष्ट डोसे को आप नारियल की चटनी या फिर टोमैटो कैचप के साथ परोसें. बच्चों के संपूर्ण पोषण के लिए आप चीज़ डोसे को सांभर के साथ परोसें. सांभर में दाल और सब्जियाँ दोनों ही होते हैं जिससे प्रोटीन और विटामिन दोनों बच्चों को मिल जाते हैं.
Cheese Dosa
Cheese dosa is ready to serve.

कुछ नुस्खे / सुझाव :

  1. अगर आप लोहे के तवे में डोस बनाने जा रहे हैं तो तवे को गरम करने के बाद उसे प्याज के टुकड़े से रगड़ कर साफ कर लें और फिर गीले कपड़े से तवे को पोछ लें. ऐसा करने से डोसा तवे में चिपकता नही है.
  2. तवे को हर बार डोसा बनाने के बाद गेली कपड़े से ज़रूर पोछें और उसके बाद ही दूसरा डोसा फ़ैलाएँ. ऐसा करने से डोसा चिपकता नही है.
  3. आप डोसे के घोल को घर पर दाल चावल को पीस कर और फिर उसमें खमीर उठाकर बना सकते हैं या फिर आप बाजार से भी डोसे का घोल खरीद सकते हैं.
  4. चीज़ डोसे में चीज़ की मात्रा आप स्वाद के अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं. मैं कैलोरिज को कम करने के लिए थोड़ा कम ही चीज़ डालती हूँ लेकिन अगर आप ज़्यादा चीज़ डालेंगें तो डोसा ज़्यादा स्वादिष्ट बनेगा....

कुछ और दक्षिण भारतीय व्यंजन

rice idly rawa/ sooji uttapam curd rice