Read this recipe in English
आयुर्वेद में तिल की बहुत प्रशंसा की गयी है. तिल में कैल्शियम बहुतायत में होता है, इसके साथ ही साथ इसमें फासफ़ोरस और कई प्रकार के खनिज और विटामिन भी होते हैं. बाज़ार में दो प्रकार के सफेद तिल आते हैं, एक महीन छिलके के साथ जो कि हल्का गुलाबी-भूरा होता है, और एक बिना छिलके के जो एकदम सफेद होता है. स्वास्थ्य के लिहाज से छिलके वाला तिल अति उत्तम है. छिल्के वाले तिल में कैल्शियम की मात्रा लगभग दोगुनी होती है. तिल से नाना प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं.
तिल और गुड की बर्फी उत्तर भारत में सकट चौथ और संक्रांति पर बनाई जाती है. आप गुड़ के स्थान पर शक्कर का प्रयोग भी कर सकते हैं. इस बर्फी को बनाना बहुत आसान है. मैंने इसमें ऊपर से पिस्ता सजाया है जिससे बच्चे भी इसे खूब पसंद करते हैं. तो आप भी बनाइए इस बार तिल-गुड की बर्फी और अपनी राय हमें जरूर लिखियेगा. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
This is a very traditional dessert and is especially made for festivals like Sakat Chauth and Sankranti. Sesame is very rich in iron, calcium, magnesium, and also in phosphorus. I have used jaggery which is unrefined whole cane sugar...
In my family everybody has a sweet tooth. To satisfy these urges, I keep looking for healthy options which have less fat and are still delicious. The date and sesame bar has natural sugar from honey and dates. Oat is a good source of fiber and sesame is very rich in iron...