See this recipe in English
आजकल बाजार में कई प्रकार के सलाद पत्ते आते हैं. डॉक्टर्स कहते हैं कि जो पत्ते ज़्यादा गहरे रंग के होते हैं उनमें खनिज ज़यादा मात्रा में होते हैं और वो स्वास्थ्य की दृष्टि से ज़्यादा अच्छे हैं. मैने इस सलाद को बनाने के लिए ऑर्गॅनिक स्प्रिंग मिक्स सलाद का प्रयोग किया है. इसमें विटामिन ए और विटामिन सी बहुतायत में होता है इसके साथ ही साथ इसमें रेशे और खनिज जैसे कि आइरन और कॅल्षियम भी प्रचुर पाया जाता है. आगर आपको यह खास सलाद पत्ते नही मिलते हैं तो आप किसी और सलाद पत्ते या फिर पालक या सरसों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
मैं सलाद में स्वास्थ्य के साथ में स्वाद लाने के लिए पत्तों के साथ में कुछ मेवे, कुछ फल, और कुछ सब्जियों का भी प्रयोग करती हूँ. इन सभी चीज़ों का चुनाव मैं मौसम और उपलब्धता के अनुरूप करती हूँ. इसके साथ ही साथ एक स्वादिष्ट ड्रेसिंग तो ज़रूर चाहिए सलाद का स्वाद बढ़ाने के लिए.
आप अपने परिवार के स्वाद के अनुसार सब्जियों और फलों का चुनाव करें. तो आप भी आजमाएँ यह सलाद बनाने की एक आसान और बहुत उम्दा रेसिपी. कृपया हमें अपनी राय और सुझाव ज़रूर भेजें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
िन्वा को सेहत का खजाना माना जाता है. इसमें प्रोटीन, विटामिन बी, अमीनो ऐसिड, ज़िंक, मॅग्नीज़ियम, रेशे इत्यादि बहुतायत में मिलते हैं. विदेशों में तो इसका बहुत ज़्यादा प्रयोग किया जाता है. मुझे किंवा/ किन्वा का हिन्दी नाम नही पता लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि भारत में यह आपको आसानी से मिल जाना चाहिए क्योंकि किंवा/ किन्वा ...
खट्टा मीठा खीरे का यह सलाद खगाने में लज़ीज़ और सेहत के हिसाब से भी अति उत्तम है. भुनी और कुटी मूँगफली से इस स्वादिष्ट सलाद में चार चाँद लग जाते हैं. खीरा बहुत शीतलता पहुचाता है और इसे विटामिन और खनिज का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है. वैसे खीरा बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाता है लेकिन अगर आप चाहें तो..