See this recipe in English
देसी स्टाइल सैंडविच आलू से बनने वाली बहुत स्वादिष्ट सैंडविच है जो ख़ास उत्तर भारत की विशेषता है. आलू को प्याज और टमाटर के साथ भून कर और उसमें हल्के मसालों का प्रयोग किया गया है. मैने इसमें गेहूँ की ब्रेड का इस्तेमाल किया है स्वाद के साथ स्वास्थ्य को भी बरकरार रखने के लिए. यह सैंडविच बच्चों के लंच बॉक्स, वीकेंड के ब्रन्च, शाम की चाय के साथ या फिर सनडे पिकनिक के लिए भी अति उत्तम रहती हैं. अगर आप प्याज नही खाते हैं तो आप इस सॅंडविच को वैष्णव स्टाइल भी बना सकते हैं. तो आप भ बनाएँ यह स्वादिष्ट सॅंडविच और हमेशा की तरह अपनी राय और आपके सुसझाव हमें ज़रूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
देसी स्टाइल आलू की सैंडविच बच्चों के लंच बॉक्स के लिए अति उत्तम रहती हैं. इसके साथ में आप खीरे और गाजर का सलाद भी पैक कर सकते हैं, और अपने बच्चे की पसंद की चटनी या फिर कैचप. आप साथ में एल लड्डू या फिर बच्चे की पसंद का कुछ और मीठा भी रख सकते हैं....
सैंडविच, बहुत जल्दी और आसानी से बनने वाला व्यंजन है. बहुत सारे लोगों का ऐसा मानना है कि सैंडविच जंक फूड होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आप अपनी सामग्री का चयन थोड़ा ध्यान पूर्वक करें तो सैंडविच बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन हैजैसे कि, मैदा के स्थान पर गेहूँ की बनी ब्रेड या फिर मल्टी ग्रेन ( कई खड़े अनाज को मिलाकर बनाई गयी ब्रेड) ब्रेड का इस्तेमाल करें. ताजी सब्जियों सलाद....
इस सैंडविच को बौम्बे सैंडविच क्यों कहते हैं यह तो मुझे नही पता पर आप इसे रंगीन परत सैंडविच भी कह सकते है. यह सैंडविच चटपट बन जाती है और खाने में भी स्वादिष्ट होती है. बच्चे भी आमतौर पर इसे पसंद करते हैं. मैं सैंडविच तैयार करके उसमें टूथ पिक लगाने वाली ही थी कि मेरी आठ वर्षीय बिटिया रानी ने जल्दी से यह रंगीन फल खाने के काटें लगा दिए, अब आप समझ सकते हैं कि बच्चे रंगीन चीज़ों से कैसे आकर्षित होते हैं...