अनारी दही भात

Share
Read this recipe in English

दही चावल दक्षिण भारत में खूब पसंद किया जाने वाला व्यंजन है। उत्तर भारत में दही चावल या फिर दही भात को बीमारों का खाना समझा जाता है। चावल के थोड़े ज्यादा पके स्वरूप को भात कहते हैं। इस व्यंजन में चावल को थोड़ा घुटा कर बनाते हैं इसीलिए इसे दही चावल से उपयुक्त दही भात कहना होगा।

हमारे दक्षिण भारतीय दोस्तों के घरों में दही चावल पूजा के भोग के लिए भी बनाए जाते हैं। यकीन मानिए दही चावल बहुत स्वादिष्ट, पौष्टिक और बहुत सुकून देने वाला व्यंजन है। दही चावल को कई तरह से बनाया जा सकता है। इसमें अलग अलग स्वाद लाए जा सकते हैं।

दही चावल का स्वाद बढ़ाने के लिए मैंने इसमें काजू का तड़का दिया है और साथ में इसमें अनार के दाने भी डालें है जो दही चावल के स्वाद को बहुत बढा देते हैं। मेरे उत्तर भारतीय दोस्तों के लिए जो दही चावल के नाम को ही पसंद नहीं करते उनसे मैं कहना चाहती हूँ आप एक बार इस व्यंजन को थोड़ी मात्रा में बना कर देखिए। आपको यह बहुत पसंद आएगा। हमारे घर तो हर सप्ताह किसी ना किसी रूप में दही भात बनता है। तो आप भी बनाइये अनारी दही भात और अपनी सलाह और सुझाव हमें जरूर लिखिएगा, शुचि

curd rice
तैयारी का समय: 5 मिनट
पकाने का समय: 5 मिनट
लगभग 335 कैलोरी/ सर्विंग में

सामग्री (4 लोगों के लिए)

  • उबले चावल 3 कप
  • दही 2 कप
  • पानी लगभग ½ कप
  • हरी मिर्च 1, बारीक कटी
  • अदरक 2 इंच का टुकड़ा, बारीक काटा
  • नमक 1 छोटा चम्मच/ स्वादानुसार

तड़के के लिए

  • घी 1 बड़ा चम्मच
  • सरसों / राई 1 छोटे चम्मच
  • करी पत्ते 8-10
  • सूखी लाल मिर्च 2
  • काजू 2 बड़े चम्मच
  • अनार के दाने 1/3 कप
  • कटा हरा धनिया 2 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

  1. उबले चावल को चम्मच से दबाकर मसल लें। ध्यान रखें कि चावल न तो फ्रिज के रखे ठंडे हों ना ही गरम गरम। चावल रूम तापमान पर होने चाहियें। अब चावल में दही डालें। अच्छे से दही को चावल में मिलाएं। 10 मिनट के लिए अलग रखें।
  2. चावल दही को सोख लेते हैं। 10 मिनट के बाद देखें अगर जरूरत है तो दही चावल में पानी या फिर दूध डालें। अब इसमें नमक, कटी हरी मिर्च, अदरक डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं।

तड़के के लिए

  1. तड़का पैन में घी गरम करें। अब इसमें राई तड़काएँ और फिर करी पत्ते और खड़ी लाल मिर्च डालें और कुछ सेकेंड्स के लिए भूनें। अब इसमें काजू डालकर मध्यम आँच पर काजू के गुलाबी होने तक भूनें। अब आँच बंद कर दें।
  2. तड़के को दही चावल के ऊपर डालें। दहे चावल में अनार के दानें डालें।
  3. दही चावल को कटे हरे धनिया से सजायें।स्वादिष्ट अनारी दही चावल तैयार हैं परोसने के लिए।
seasoning for curd rice

कुछ नुस्खे / सुझाव:

  1. दही चावल के लिए थोड़े घुटे चावल ज्यादा अच्छे रहते हैं। आप अपने स्वाद के अनुसार बासमती, सोना मसूरी, शक्कर चीनी या फिर कोई और चावल का उपयोग कर सकते हैं। चावल को बनाने के बाद इसे थोड़ा चम्मच या कटे से दबा दें।
  2. दही चावल बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि गरम चावल में दही नहीं डालना है। गरम चावल में दही डालने से एक तो दही फट सकता है दूसरे दही में उपस्थित अच्छे बैक्टीरिया मर सकते हैं।
  3. अगर दही खट्टा है तो परसते समय दही चावल में थोड़ा दूध दाल सकते हैं।

कुछ और स्वादिष्ट दही के व्यंजन

कुछ और स्वादिष्ट चावल के व्यंजन