Read this recipe in English
दही चावल दक्षिण भारत में खूब पसंद किया जाने वाला व्यंजन है। उत्तर भारत में दही चावल या फिर दही भात को बीमारों का खाना समझा जाता है। चावल के थोड़े ज्यादा पके स्वरूप को भात कहते हैं। इस व्यंजन में चावल को थोड़ा घुटा कर बनाते हैं इसीलिए इसे दही चावल से उपयुक्त दही भात कहना होगा।
हमारे दक्षिण भारतीय दोस्तों के घरों में दही चावल पूजा के भोग के लिए भी बनाए जाते हैं। यकीन मानिए दही चावल बहुत स्वादिष्ट, पौष्टिक और बहुत सुकून देने वाला व्यंजन है। दही चावल को कई तरह से बनाया जा सकता है। इसमें अलग अलग स्वाद लाए जा सकते हैं।
दही चावल का स्वाद बढ़ाने के लिए मैंने इसमें काजू का तड़का दिया है और साथ में इसमें अनार के दाने भी डालें है जो दही चावल के स्वाद को बहुत बढा देते हैं। मेरे उत्तर भारतीय दोस्तों के लिए जो दही चावल के नाम को ही पसंद नहीं करते उनसे मैं कहना चाहती हूँ आप एक बार इस व्यंजन को थोड़ी मात्रा में बना कर देखिए। आपको यह बहुत पसंद आएगा। हमारे घर तो हर सप्ताह किसी ना किसी रूप में दही भात बनता है। तो आप भी बनाइये अनारी दही भात और अपनी सलाह और सुझाव हमें जरूर लिखिएगा, शुचि
कुछ और स्वादिष्ट दही के व्यंजन
आम का रायता बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बेहद लज़ीज़ होता है. इस स्वादिष्ट रायते को बनाना भी बहुत आसान है. चटपट बनने वाले इस रायते की यह विधि मेरी भाभी की है तो उनका बहुत बहुत शुक्रिया इस रेसीपी को हम से साझा करने के लिए...
बूँदी का रायता उत्तर भारत में आमतौर पर हर उत्सव में बनता है. पूरी और आलू टमाटर के रसे के साथ बूँदी रायता बहुत स्वादिष्ट लगता है. वैसे तो आजकल बूँदी भारतीय स्टोर में आसानी से मिल जाती है लेकिन फिर भी आप चाहें तो बूँदी को आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है...
कुछ और स्वादिष्ट चावल के व्यंजन
मेथी और पनीर से बनाया गया यह पुलाव स्वादिष्ट भी है और पौष्टिक भी. मेथी औषधीय तत्वों से भरपूर होती है. इसमें आइरन, कॅल्षियम, मॅगनिशियम इत्यादि तो होता ही है प्रचुर मात्रा में, इसके साथ साथ यह बहुत अच्छी पाचक भी होती है. मुझे मेथी और पनीर का संग.
>मौसमी सब्जियों के साथ तैयार की जाने वाली यह चावल की डिश उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है. गुलाबी जाड़ों में ताज़ा गाजर, मटर आदि के साथ तहरी के मज़े अलग ही हैं. कुछ लोग तहरी में सोयाबीन की बड़ी डालते हैं, जबकि कुछ परिवारों में तहरी में मूग की दाल की मंगोड़ियों से इसे बनाते हैं.