See this recipe in English
चिली पनीर भारतीय-चाइनीज डिश है और अपने नाम के मुताबिक ही तीखी होती है. इसमें हरी मिर्च और शिमला मिर्च दोनों अच्छे से डाली जाती हैं. चिली पनीर को सूखा भी बना सकते हैं, और इसको करी/ सॉस में भी बना सकते हैं. पनीर, शिमला मिर्च, हरी प्याज, प्याज, और ढेर सारी हरी मिर्च से बनी यह डिश बहुत स्वादिष्ट होती है. इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इससे ही लगा सकते हैं कि यह भारत के छोटे बड़े सभी रेस्टोरेंट में मिलता है ; और तो और छोटे छोटे ढाबों में भी मिलता है चिली पनीर. चिली पनीर को चायनीज खाने जैसे कि चाउमीन , फ्राइड राइस के साथ भी परोसा जाता है और चिली पनीर को भारतीय खाने जैसे बटर नान, दाल मखानी आदि के साथ भी परोसा जाता है. भारत में हमारे एक बहुत अजीज मिर्च हैं जिनके साथ हम जब भी बहार खाना खाने जाते हैं किसी रेस्टोरेंट में तो वो हमेशा चिली पनीर और नान ही आर्डर करते हैं. तो आप भी अपने स्वाद के हिसाब से चिली पनीर को परोस सकते हैं. तो फिर देर किस बात की आप भी बनायें यह स्वादिष्ट चिली पनीर और हमें अपने सुझाव और राय जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
Preparation time : 5 मिनटचाउमीन, चाइनीस स्टिर फ्राइड व्यंजन है जो की पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है. भारत में तो चाइनीज खाना इतना पसंद किया जाता है कि पाँच सितारा होटल से लेकर चाट पकौड़ों के साथ अब चाउमीन के ठेले भी आसानी से मिल जाते हैं. इतना मशहूर खाना बनाने में बहुत आसान होता है तो चलिए.......
क्रिस्पी चिली पोटैटो एक इंडो चाइनीज डिश है जो कि कई अलग-अलग नामों से मशहूर है जैसे कि, क्रंची चिली पोटैटो, चिली पोटैटो, खट्टे मीठे चिली पोटैटो इत्यादि... पिछले साल जब हम भारत गये थे तो मेरी दीदी ने यह डिश हमें खिलाई थी और हम सबको यह बहुत लज़ीज़ लगी थी. बच्चे भी पानी...
चाउमीन, नूडल्स और सब्जियों से बना चाइनीज स्टिर फ्राइड व्यंजन है जो की पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है. भारत में तो चाइनीज खाना इतना पसंद किया जाता है कि पाँच सितारा होटल से लेकर चाट पकौड़ों के साथ अब चाउमीन के ठेले भी आसानी से मिल जाते हैं. इतना मशहूर खाना बनाने में बहुत आसान होता है. शाकाहारी चाउमीन भी कई प्रकार के होते हैं जैसे कि पनीर चाउमीन. तो चलिए फिर बनाते हैं पनीर चाउमीन ......... ....
नूडल कटलेट्स एक भारतीय चायनीज व्यंजन है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है इन कटलेट में नूडल्स तो हैं ही इसके साथ इसमें सब्जियाँ और उबले आलू भी डाले गये हैं. स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें हल्के मसाले भी हैं. इन स्वादिष्ट कटलेट को आप बच्चों के लंच बॉक्स, पिकनिक, पार्टी, या फिर शाम की चाय के साथ, कभी भी सर्व कर सकते हैं. मैने इन कटलेट को स्वाद के साथ साथ सेहत का भी ध्यान रखते हुए ज़रा सी चिकनाई .. ...