See this page in English

पाइनॅपल/अनानास रैलिश

रैलिश एक अँगरेगी भाषा का शब्द है जिसका हिन्दी में मतलब होता है "स्वाद" . सीधी भाषा में चटनी के जैसे ही होते हैं जिन्हे या तो पका कर बनाया जाता है या फिर सब्जियों और फलों को बारीक काटकर इन्हे बनाया जाता है. रैलिश खाने का स्वाद बढ़ाने का कम करते हैं. अब जब सब्जियों और फलों का ज़िक्र हो रहा तो आप यह तो साझ ही गये होगें कि यह स्वाद के साथ सेहत का ख़याल रखत हैं और बहुत भी फयदेमंद होते हैं. यहाँ हम आपको अनानास के रैलिश को बननाए कि विधि बता रहे हैं जिसे आप भारतीय के साथ साथ किसी भी और देश के खाने के साथ भी परोस सकते हैं.....

pineapple relish
सामग्री
(4 लोगों के लिए)
  • 1½ कप अनानास के छोटे कटे टुकड़े
  • 1 कप छोटे टुकड़ों में कटा खीरा
  • ½ कप बारीक कटी लाल शिमला मिर्च
  • 2-3 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च स्वादानुसार

बनाने की विधि :

  1. एक काँच के कटोरे में कटे अनानास के टुकड़े, कटा खीरा, बारीक कटी लाल शिमला मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया लें. अब इसमें स्वादानुसार नमक, और काली मिर्च डालें. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ.
  2. अनानास रैलिश को सर्विंग बोल में डालें.
pineapple relish
  1. इस स्वादिष्ट अनानास रैलिश को आप दाल चावल, पराठे सब्जी, बर्गर, के साथ परोसें या फिर आप रैप के अंदर भी भर सकते हैं. यह रैलिश किसी भी व्यंजन का स्वाद बढ़ा देती है और यह बच्चों को भी बहुत पसंद आती है....

कुछ नुस्खे / सुझाव

  • आप इस स्वादिष्ट रैलिश में अपनी पसंद के अनुसार हरी, पीली, नारंगी शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं.

  • कुछ और स्वादिष्ट चटनी और रैलिश:

    Mango Corn Salad salsa angoor ki chutney