See this recipe in English
अंगूर की यह चटनी फलाहारी है. इस चटनी को बनाने का आइडिया मुझे भारत के मशहूर शेफ़ संजीव कपूर की एक अंगूर की चटनी से आया और इसमें कुछ बदलाव करके इसे फलाहारी बना लिया है. यह मीठी चटनी स्वादिष्ट तो है साथ में स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छी है. आप चाहें तो इसमें शक्कर के स्थान पर खजूर भी पीस कर डाल सकते हैं....यह चटनी फलाहारी थालीपीठ , कूटू के पकौड़े या फिर किसी भी फलाहारी स्नैक/ नाश्ते के साथ सर्व करी जा सकती है...
Chutney is ready to serve. Serve With Phalahari Thalipeeth, Singhade ki barfi or with any other fasting delicacy!!!
Store in an airtight container. Chutney can be kept in the refrigerator for a week.
You can also add 3-4 chopped dates in this chutney with grapes. If you are adding dates do not add any sugar.
I have used red grapes, since they are available in abundance where we live. You can use green grapes and follow the same recipe.