See this recipe in English
चॉकलेट सभी को बहुत पसंद होती है. यहाँ हम एक बहुत आसन विधि से माइक्रोवेव में चॉकलेट कपकेक बनाना बता रहे हैं. यह केक आप बच्चों के साथ मिलकर चटपट बना सकते हैं.
हमारे पाठकों की खास फरमाइश पर मैनें माइक्रोवेव में चॉकलेट कपकेक बनाया जिसकी विधि मैं यहाँ पर लिख रही हूँ. वैसे तो हमारे पास पारंपरिक ओवेन है जिसमें केक बहुत अच्छे से बनते हैं लिकिन हमारे बहुत सारे पाठक जिनके पास ओवेन नही हैं उनके निवेदन पर मैं कुछ प्रयोग करती रहती हूँ. पहले हमने ओवेन में, कुकर में केक बनाने की विधि लिखी है जिसे हमारे पाठकों ने बहुत सराहा भी है. तो इस बार आपकी ख़ास फरमाइश पर माइक्रोवेव में चॉकलेट कपकेक बनाने की विधि. क्योंकि मैने कई तरह से चॉकलेट केक बनाएँ हैं तो मैं स्वाद को अच्छे से जाँच सकती हूँ तो मैं यह बताना चाहूँगी कि माइक्रोवेव में बने केक और पारंपरिक ओवेन में बने केक के स्वाद में कुछ खास अंतर नही था यह केक भी उतना ही स्वादिष्ट है जितना ओवेन में बना केक.
माइक्रोवेव में केक बनाने से पहले एक बार आप अपने माइक्रोवेव के साथ आई पुस्तिका पढ़ लें जिससे आपको पता लग जाये कि इसमें कन्वेक्शन मोड़ है या नही और भी काफ़ी जानकारी आपको इस पुस्तिका में मिल जाएगी. बट्रन का प्रयोग भी उसी के हिसाब से करें. आशा है आपको यह विधि पसंद आएँ. हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर लिखिएगा. शुचि
कुछ नुस्खे / सुझाव :
अक्सर घर पर बहुत सारा बिस्किट का चूरा इकट्ठा हो जाता है जिसे आमतौर पर लोग फेंक देते हैं. आप इस चूरे को इस्तेमाल में ला सकते है और आप इससे स्वादिष्ट केक बना सकते हैं. मैने इस केक में ज़्यादातर रस्क का चूरा इस्तेमाल किया है. इस केक में मैने ऊपर से मक्खन और शक्कर नही डाली है जिससे यह केक खाने में बहुत....
एप्पेल मफिन बनाने में बहुत आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. मफिन, कप केक के जैसे ही हैं. बस इनमें ऊपर से क्रीम नही लगी होती है और यह बच्चो को बहुत पसंद आते हैं. यह मिनी एप्पेल मफिन हमने बिना अंडे के बनाए हैं अपनी बिटिया के साथ. आप चाहें तो रेग्युलर साइज़ के मफिन भी बना सकते हैं इसी विधि से....