Read this recipe in English
अनानास के नाम से तो सभी परिचित हैं - गरमी के मौसम में मिलने वाला यह स्वादिष्ट खट्टा मीठा फल गुणों का खजाना है। अनानास में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है इसके साथ ही इसमें कई प्रकार के खनिज भी पाये जाते हैं। अनानास में रेशे बहुतायत में होते हैं और कुछ मुख्य एंजाइम भी पाए जाते हैं जिससे पाचन क्रिया सुचारू रूप से चलती है। कई शोध में पाया गया है कि अनानास में कुछ मुख्य एंटीऑक्सीडेंट भी हैं जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं।
वैसे तो अनानास फल के रूप में ऐसे ही बहुत स्वादिष्ट लगता है लेकिन इसके कई व्यंजन भी बनते हैं। आज हम यहाँ एक बहुत स्वादिष्ट अनानास की करी बनाना बता रहे हैं जिसे नारियल के दूध में पकाया गया है। यह रेसिपी मेरी एक बहुत प्रिय दोस्त गीत की है जो मेरी छोटी बहन के जैसी है। गीत ने जब पहली बार यह स्वादिष्ट अनानास की करी खिलाई तो हम सबको बहुत पसंद आयी और अब इससे मतलब नहीं कि कौन यह करी बना रहा है हम सब दोस्तों ने इसे नाम दिया है “गीत की अनानास की करी”!
तो आप भी इस रेसिपी को आजमाइए और अपनी बहुमूल्य राय हमारे साथ जरूर साझा कीजिएगा। शुभकामनाओं के साथ, शुचि
तैयारी का समय: 15 मिनटनवरत्न कोरमा, जैसा कि नाम से ही जाहिर है नौ खास चीज़ों की बनी स्वादिष्ट, नाज़ुक करी है. इस शाही करी में सब्जियों के साथ-साथ आमतौर पर पनीर, काजू, किशमिश, मखाने, इत्यादि होते हैं. इस व्यंजन को बनाने के कई तरीके हैं लेकिन मैं इसे खोए के साथ बनाना पसंद करी हूँ ... तो आप भी आजमाएँ यह शाही व्यंजन.........
थाई लाल करी को करी पेस्ट में नारियल को दूध मिलक्र् और फिर इसमें तरह-तरह की सब्जियाँ या फिर मीट इत्यादि डालकर पकाया जाता है. नारियल का दूध (coconut milk) आसानी से बाजार में मिल जाता है. सब्जियों का चयन आप अपने स्वाद के अनुसार कर सकते हैं..... .....