See this recipe in English
लौकी में लगभग 90% पानी होता है और इसे बहुत पाचक और हल्का बताया जाता है. लौकी में विटामिन सी और लोहा होता है जो इसे पौष्टिक बनाता है. लौकी खाने में तो स्वादिष्ट होती ही और स्वास्थ के लिए भी बहुत ही अच्छी रहती है. लौकी को घर की बगिया में भी आसानी से उगाया जा सकता है. हल्की फुल्की सी यह लौकी की वैष्णव सब्जी रोटी/ पराठे के साथ बड़ी स्वादिष्ट लगती है. तो बनाइए इस बार लौकी की सब्जी को और हमेशा की तरह अपनी राय लिखना न भूलें. शुभकामनाओं के साथ. शुचि
लौकी पोस्तो की यह सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है . लौकी, जिसे घिया, कद्दू , दूधी इत्यादि नामों से भी जाना जाता है, स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है. लौकी में तकरीबन 90% मात्रा पानी की होती है और इसमें रेशे भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. लौकी में विटामिन सी, जिंक, औट रिबॉफ्लेविन भी पाया जाता है .
इस रेसिपी के पीछे एक बहुत सुन्दर कहानी है. इस लौकी पोस्तो की रेसिपी का श्रेय मेरी एक बहुत अज़ीज दोस्त शालिनी और...
लौकी चने की दाल ना केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि बहुत ही फ़ायदेमंद भी रहती है. दाल और सब्जियों का संगम तो हमेशा ही अच्छा रहता है, विटामिन्स और प्रोटीन साथ-साथ. जो लोग लौकी खाना नही पसंद करते हैं, वो भी इस दाल को बहुत शौक से खाते हैं. आप इस दाल को वैष्णव तरीके से बना सकते हैं....