See this recipe in English
मेवे और खजूर से बनी यह बर्फी बहुत स्वादिष्ट होती हैं। मेवों में कई प्रकार के खनिज, प्रोटीन, रेशे इत्यादि पाए जाते हैं जो स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। इसके साथ ही मेवों में स्वस्थ वसा भी होती हैं जो हृदय के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
इस बर्फी को बनाने में हमने किसी भी प्रकार की शक्कर या गुड़ का प्रयोग ना करके खजूर का इस्तेमाल किया है जिसमें एंटीऑक्सिडनट्स होते हैं। जब खजूर गरम करने पर पिघलता है तब मेवा इसके साथ आसानी से बांध जाती हैं।
आप इस बर्फी को बनाने के लिए अपनी पसंद की मेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिली जुली का उपयोग करने से बर्फी का स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाते हैं। आमतौर पर अगर आप एक कप कटे मेवे ले रहे हैं तो एक कप कटे खजूर लेने से बर्फी को बाँधना आसान होता है।
इस मेवा की बर्फी में हमने चिकनाई का इस्तेमाल नहीं किया है। मेवा और खजूर के रोल्स को बनाना मैंने अपनी एक बहुत प्यारी दोस्त अमृता जी से सीखा है तो इस विधि के लिए मैं उनकी आभारी हूँ। इस बर्फी को बनाना बहुत आसान है। तो आप भी बनाइये मेवा खजूर की बर्फी और अपनी बहुमूल्य राय हमें जरूर लिखिएगा। शुभकामनाओं के साथ, शुचि
Some other Fasting/Upvas recipes
Coconut and rose both are considered as very auspicious in India. This barfi is a very traditional mithai made during fasting days (vrat) such as Navratri, Maha Shivratri, and Janmashtami. I have used red rose in this preparation which helps in getting a very nice color.
Almond and Rose (gulab) squares or barfi is very delicious, nutritious and easy to make dessert. Almond is also known as Badam in Hindi and is one of the healthiest nuts. This ancient preparation combines floral petals of rose with almonds to get a divine taste. Almond is a good source of potassium, magnesium, and iron....