Read this recipe in English
ब्रुसकेता एक बहुत ही प्रसिद्ध इतालवी नाश्ता है. इतालवी/ फ्रेंच ब्रेड से बनने वाला यह स्नैक फटाफट बन जाता है और बहुत स्वादिष्ट भी होता है.. पारंपरिक विधि से बनाएँ तो इसमें ब्रेड के गोल-गोल टुकड़े काट कर पहले उन्हे ओवेन में रखकर टोस्ट बनाते हैं फिर टमाटर, जैतून का तेल, बेसिल इत्यादि चीज़ों से तैयार ड्रेसिंग लगाकर गरमागरम परोसते हैं. ब्रुसकेता को अलग अलग स्वाद का बनाया जा सकता है. आजकल खाने में चीज का प्रयोग बहुत बढ़ गया है खासतौर पर बच्चों को चीज बहुत पसंद आटा है. तो यहाँ पर हम चीज ब्रुसकेता बना रहे हैं. इसमें हमने स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखते हुए घर की बगिया पर उगे टमाटर, बेसिल, ओरेगैनो आदि का प्रयोग किया है. तो आप भी बनायें यह स्वादिष्ट चटपट बनने वाला चीज ब्रुसकेता और हमें अपनी सलाह जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
फोकाच्या ब्रेड जिसे कुछ लोग फोकेशिया ब्रेड के नाम से भी जानते हैं, यह एक बहुत ही पसंद की जाने वाली इतालवी ब्रेड है. आपने कई बार इतालवी रेस्टोरेंट में इस ब्रेड को खाया होगा. इस ब्रेड को कई इतालवी रेस्टोरेंट जैतून के तेल के साथ आपके स्वागत में परोसते हैं. वैसे यह ब्रेड सूप और सलाद के साथ भी परोसी जाती है. ...
बेसिल और लेमन ड्रेसिंग का यह पास्ता बहुत स्वादिष्ट है और घर पर उगी सामग्री से बनाया गया है. आजकल हमारे घर की बगिया में खूब सब्जियाँ उग रही रही हैं. अब इन सब्जियों को नये रूप में इस्तेमाल करना होता है जिससे कि परिवारजन बोर ना हों. ...