Read this recipe in English
Cauliflower and almond soup is packed with nutrients. Cauliflower is rich in vitamin C, vitamin B6, dietary fibers, minerals, and antioxidants. Almonds contain healthy fat and protein. This soup is low in calories and high in fibers and vitamins and make a perfect choice. Try out this cauliflower and almond soup recipe and please do share your feedback. Happy cooking, Shuchi
टमाटर विटामिन ए, बी-6, सी का अच्छा स्रोत है और इसमें विटामिन ई भी पाया जाता है. लाल टमाटर में फाइबर भी बहुतायत में होते हैं. गाजर में विटामिन ए बहुत होता है. अब इन दो पौष्टिक सब्जियों से जब सूप बनाया जाता है तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना फयदेमंद होगा. टमाटर और गाजर का यह का सूप वास्तव में सेहतमंद होने के साथ साथ बहुत स्वादिष्ट भी होता है. टमाटर और गाजर का सूप आसानी से कम समय में घर पर बनाया जा सकता है. जाड़े के मौसम में...
नेसट्रॉने सूप को मिली जुली सब्जियों, राजमा और कई दूसरे प्रकार के बीन्स, टमाटर, और ताजे बेसिल और कुछ इतालवी हरे पत्ते डालकर बनाया जाता है. यह सूप स्वाद और सेहत से भरपूर है. इस को बनाना तो आसान है लेकिन इसको बनाने में थोड़ा समय लगता है. तो आप इस सूप की सामग्री ......
रसम एक दक्षिण भारतीय सूप है. इसे दाल, टमाटर, इमली और मसालों से बनाया जाता है. रसम कई विधियों से बनाया जा सकता है. यह इमली का रसम बनाने की मेरी एक मलयाली सहेली की विधि है. वैसे आम तौर पर इमली के रसम में टमाटर नही पड़ता है लेकिन हमने इसमें टमाटर डाला है जिससे कि .........
रसम एक दक्षिण भारतीय सूप है. इसे दाल, टमाटर, इमली और मसालों से बनाया जाता है. रसम कई विधियों से बनाया जा सकता है. यह रसम बनाने का मेरा थोड़ा अलग स्टाइल है ...