पनीर काठी रोल्स

साझा करें
See this recipe in English

आजकल रैप्स/ रोल्स (रोटी/ चपाती के अंदर कुछ भरकर इसे बंद करके परोसना) बहुत प्रचलन में हैं. इनको बनाना भी आसान होता है और खाना भी. आजकल के व्यस्त जीवन में अक्सर लंच के लिए तो बैठ कर खाने का समय ही नही होता है ऐसे में रैप्स/ रोल्स बहुत आसान रहते है खाने में. बच्चों के लंच बॉक्स, पिकनिक इत्यादि के लिए भी यह बहुत अच्छे रहते हैं. यहाँ पर हम पनीर काठी रोल बनाना बता रहे हैं. जो कि स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी है.........

paneer rolls
 सामग्री
(6 रोल्स के लिए)

भरने के लिए
  • पनीर 150 ग्राम
  • प्याज 1 मध्यम
  • शिमला मिर्च 1 मध्यम
  • टमाटर 1 मध्यम
मैरिनेड के लिए
  • दही 2 बड़ा चममक
  • बेसन 1 बड़ा चम्मच
  • घिसी अदरक 1 छोटा चम्मच
  • नमक ¼ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर ¼ छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मच
  • चाट मसाला ½ छोटा चम्मच
  • गरम मसाला ½ छोटा चम्मच
  • कसूरी मेथी ½ छोटा चम्मच
  • तेल 1 बड़ा चम्मच
चपाती बनाने के लिए
  • गेहूँ का आटा 1 कप
  • दूध ½ कप आटा गूथने के लिए
  • नमक ¼ छोटा चम्मच
  • सूखा आटा लगभग 2 बड़ा चम्मच, चपाती बेलने के लिए

भरावन बनाने की विधि

  1. पनीर को आधा इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें.
  2. प्याज को छीलकर, धो लें और फिर इसे आधा इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें.
  3. हरी शिमला मिर्च को धो कर बीच से दो टुकड़ों में . अब इसका दांता और बीज हटा दें और इसे आधा इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें.
  4. टमाटर को धो कर बीच से दो टुकड़ों में काटकर इसके बीज और जूस हटा दें और फिर इसे आधा इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें.
paneer rolls भरावन की सामग्री
  1. अब एक कटोरे में, दही, बेसन, टमाटर का बचा जूस, घिसी अदरक, नमक और सभी मसाले लेकर अच्छे से मिलाएँ.
  2. अब कटे पनीर के टुकड़े, और हरी शिमला मिर्च के टुकड़ों को दही के पेस्ट में अच्छे से डिप करके 20 मिनट के लिए अलग रखें.
paneer rolls
  1. एक नॉन स्टिक कड़ाही में मध्यम आँच पर तेल गरम करें. अब इसमें प्याज को गुलाबी होने (लगभग 2 मिनट के लिए) तक भूनें.
  2. अब इसमें मैरीनेट करा हुआ पनीर और शिमला मिर्च डालें. अगर दही का मसाला बचा है तो वो भी डाल दीजिए. अब इसे 4-5 मिनट के लिए पकाएँ.
  3. अब इसमें कटे टमाटर डालें और सभी सामग्री के साथ टमाटर को मिलाएँ. लगभग 1 मिनट के लिए इसे पकाएँ. आँच बंद कर दीजिए. हमारी भरने की सामग्री अब तैयार है.
paneer rolls

चपाती बनाने के लिए

  1. एक परात/ कटोरे में आटा और नमक लें. थोड़ा-थोड़ा गुनगुना दूध डालते हुए मुलायम आटा गूँथिए. आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रखें.
  2. गुथे आटे से 6 लोइयाँ बनाइए. अब तवा गरम करिए. जब तक तवा गरम हो रहा है, इस बीच एक लोई को लीजिए और सूखे आटे की मदद से 6 इंच के गोले में बेलिए.
  3. बेली गयी रोटी/ चपाती को गरम तवे पर डालिए और दोनों तरफ से सेक लीजिए.
  4. इसी तरह से बाकी सभी रोटी/ चपाती बना लें..

पनीर काठी रोल को बनाने के लिए

किचन के साफ पत्थर पर/ या फिर थाली के ऊपर एक चपाती रखिए. अब इसके बीच में 2-3 बड़े चम्मच पनीर की भरावन रखिए. अब चपाती को नीचे लगी फोटो के जैसे रोल करिए.

paneer rolls

आप चाहें तो इसे एक टूथ पीक से बंद भी कर सकते हैं. ऐसा करने से भरावन बाहर नही गिरती है. आप चाहें तो इसे सर्व करते समय तवे पर गरम भी कर सकते हैं .

paneer rolls

स्वादिष्ट पनीर काठी रोल अब तैयार हैं परोसने के लिए.

paneer rolls

कुछ नुस्खे और सुझाव

आप चाहें तो रोटी के स्थान पर पराठे से भी बना सकते हैं पनीर काठी रोल के लिए.

आप चाहें तो पनीर काठी रोल को काट कर भी सर्व कर सकते हैं.

paneer rolls

कुछ और पनीर की विधियाँ



आपके सुझाव - your valuable comments !!
Name / नाम
Comment /टिप्पणी
Please Rate
 
Shuchi
2018/12/6 11:13 pm
Thanks Khushboo.
Khushboo
2018/12/5 10:57 pm
Very Good Recipe
anuradha sinha (batar)
2018/9/6 7:55 am
Very nice thanks
Shuchi
2018/5/26 4:45 pm
That's great Meenakshi! Please keep sharing your comments.
Meenakshi mishra
2018/5/25 5:47 am
my friends love it when I make this Kathi rolls . In evey party they want the same kathi rolls . Thank you so much !!
Shuchi
2017/7/31 4:03 pm
Thanks Ranu.
ranu
2017/7/31 4:06 am
god blessyou
vijay panwar
2016/10/1 11:31 pm
osm
Shuchi
2016/6/13 10:27 am
Thank you Rekha. Please share your experience after making it.
Rekha
2016/6/11 12:44 pm
Suchi l like your all recipe
Tomarrow I try paneer kathi roll realy thanks
1  2  3  4  5  6  7  8  9  10  11  12  13