रविवार , 10 फरवरी- 2013

See this page in English

माखदी ग्रा (Mardi Gras) !!

मेरे प्यारे पाठकों,

माखदी ग्रा एक फ्रेंच त्यौहार है. माखदी (Mardi/ Tuesday) जिसका मतलब है मंगलवार और ग्रा (Gras/ Big) का मतलब है बड़ा, तो इसका मतलब हुआ बड़ा मंगल. यह फ़्रेच त्यौहार दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. जिनमें से कुछ प्रमुख देश हैं, फ्रांस, ब्राज़ील, बेल्जियम, अमेरिका के बहुचर्चित प्रदेश न्यू ऑर्लीयन्स इत्यादि.....इस दिन बड़े बड़े कार्निवाल और परेड का आयोजन किया जाता है. माखदी ग्रा के अवसर पर लोग बहरूपिया भी बनते हैं और कई प्रकार के मास्क या फिर विभिन्न प्रकार के कपड़े भी पहनते हैं. तो कुल मिलlकर यह बहुत ही मौज मस्ती का त्यौहार है. हम जब फ्रांस में रहते थे तो हमारे बच्चे इस खास दिन कुछ अलग से कपड़े पहन कर स्कूल जाते थे. कई बार स्कूल के बच्चो की परेड भी निकलती है सड़कों पर... इस बार माखदी ग्रा १२ फ़रवरी मंगलवार को है.

जब हम फ्रांस में रहते थे तो हमें एक बार फ्रांस के बहुचर्चित कार्निवाल जो कि नीस (Nice) नाम के शहर में दक्षिणी फ्रांस में आयोजित होता है में शिरकत करने का अवसर मिला... उसी की कुछ यादें हैं यह नीचे लगी फोटो.....

carnival carnival
नीस का कार्निवाल                                                                

इसी कार्निवाल के दौरान नीस के पास ही स्थित एक और शहर मौन्तो (Menton) में नीबू का त्यौहार (Fête du Citron/ festival of lemons) चल रहा था. इस त्यौहार को हर साल एक खास विषय पर सजाया जाता है और यह हमारा सौभाग्य ही था कि जब हम २००७ में यह नीबू का त्यौहार घूमने मौन्तों गये तो उसका विषय भारत था. भारत से संबंधित कई खास लोगों, इमारतों और जानवरों को ताजे नीबू और संतरों से सजाया गया था, जिसकी एक झलक आपको नीचे लगी फोटो में मिलेगी......

lemon festival
नीबू और संतरों से सजाया गया ताजमहल -नीबू का त्यौहार मौन्तो फ्रांस - 2007

नीचे लगी फोटो में नीबू और संतरों से सजाया गया हाथी है जिसे नीबू के त्यौहार के लिए फ्रांस में बनाया गया था 2007 में....

lemon festival
नीबू और संतरों से सजाया गया हाथी नीबू का त्यौहार मौन्तो फ्रांस - 2007

माखदी ग्रा के मौके पर खास तौर पर क्रैप जिसे अँग्रेज़ी में पैन केक कहते हैं बनाने का रिवाज है. फ्रेंच क्रैप बहुत ही पतले होते हैं जिसे, मैदा, दूध, मक्खन, और अंडे के घोल से बनाया जाता है.... हम यहाँ पर बिना अंडे का क्रैप बनाएँगे. आशा है यह जानकारी आपको अच्छी लगे और हमेशा की तरह आप अपने सुझाव लिखना ना भूलें.

शुभकामनाओं के साथ,
शुचि


Crepe क्रैप/ पैन केक-क्रैप एक फ्रेंच भाषा का शब्द है जिसे अँग्रेज़ी में पैन केक कहते हैं, हालाँकि फ्रेंच क्रैप बहुत ही पतले होते हैं जिसे, मैदा, दूध, मक्खन, शक्कर, और अंडे के घोल से बनाया जाता है.... हम यहाँ पर बिना अंडे का क्रैप बनाएँगे. क्रैप को कई प्रकर की चीज़ों से सजाकर परोसा जा सकता है . जैसे कि शक्कर, जैम, चॉकलेट स्प्रेड, ताजी क्रीम, ताजे फल, शहद इत्यादि.... हमेशा की तरह आप अपने सुझाव लिखना ना भूलें.

some photos for party planning and organization!