Read this recipe in English
मीठी सेवई बहुत ही पारंपरिक भारतीय मिठाई है. इसे शीर खुरमा के नाम से भी जाना जाता है. पारंपरिक शीर खुरमा में खूब सरे खजूर काटकर डाले जाते हैं. इसको बनाने के लिए सेवई को मेवे के साथ खलिश देशी घी में भूनकर फिर उसे दूध में पकाकर बनाते हैं. यहाँ हमने खजूर का प्रयोग नहीं किया है लेकिन आप खजूर डाल सकते हैं.
सेवई बनाने की एक और विधि है जो ईद के अवसर पर लखनऊ में खूब बनायीं जाती है. जिसमें सेवई को घी में भूनने के बाद चाशनी में पकाते हैं, जिसे सेवई का मुज्जफर कहते है. दोनों ही तरीकों से मीठी सेवई बहुत स्वादिष्ट बनती हैं, फिलहाल आप दूध की मीठी सेवई बनाएँ और सबको खिलाएँ. इस विधि के बारे में अपनी राय हमें जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
तैयारी का समय : 7 मिनटफिरनी को मोटे पिसे चावल को दूध में पकाकर बनाया जाता है. फिरनी काफ़ी कुछ खीर के जैसे ही होती है लेकिन यह बहुत ही कम समय में बन जाती है. फिरनी में बादाम और पिस्ता के साथ ही साथ केसर की खुश्बू और इलायची का स्वाद भी होता है. तो चलिए इस बार ईद के इस पाक अवसर पर बनाते हैं यह शाही फिरनी.......
मुज़फ़्फ़र एक तरह की मीठी सेवई का पकवान है जो नवाबों के शहर की ख़ासियत है और खाने में बहुत ही उम्दा होता है .मुज़फ़्फ़र बनाने के लिए, सेवई को खालिस घी में भूनने के बाद शक्कर में पकाया जाता है मेवे और सुगंधित केसर के साथ. मुज़फ़्फ़र खाने के बाद आप तारीफ करे बिना नही रह पाते हैं. तो बनाइए इस लखनवी पकवान को..........