See this recipe in English
दलिया स्वास्थ्य और सेहत की दृष्टि से अति उत्तम है. दलिये से विभिन्न प्रकार के नाश्ते, सलाद और मिठाइयाँ आदि बनाई जाती हैं. दलिये में रेशे प्रचुर मात्रा में होते हैं और इसका सेवन मधुमेह के मरीजों के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है. हमने यहाँ पर गेहूं के दलिया की विधि लिखी है लेकिन आप जौ, जई या फिर मिले जुले अनाज के दलिए का प्रयोग भी इसी प्रकार कर सकते हैं. अक्सर लोग सोचते हैं कि दलिया बीमारों का खाना है और वो इसे नहीं खा सकते. मैं आप सभी लोगों से कहूँगी कि आप एक बार इस विधि से दलिया बना कर देखिये, आपकी सोच बदल जाएगी.
यह मीठा दूध का दलिया बनाने की मेरी मम्मी की विधि है, ये खाने में बहुत स्वादिष्ट है और इसको बनाना भी आसान है. इसको आप सुबह के नाश्ते में , मिठाई के तौर पर और अगर कुछ एकदम हल्का खाने का मन है तो संपूर्ण खाने के तौर पर भी परोस सकते हैं. मम्मी दलिए को हमेशा थोड़े से देशी घी में भूनकर बनाती हैं जिससे यह बहुत सुगन्धित हो जाता है. मम्मी दूध के दलिये में थोड़ी मेवा और थोड़ी सी कुटी इलायची भी डालती हैं जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. तो आप भी बनायें यह स्वादिष्ट दलिया और हमें अपने सुझाव और राय जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
जई का मीठा दलिया एक बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट डिश है जिसे आप सुबह के नाश्ते में, खाने के बाद मिठाई के रूप में या फिर कुछ हल्का खाने का मन है तो भोजन के रूप में भी परोस सकते हैं. जई को सेहत के लिहाज से भी बहुत अच्छा माना जाता है ...
मीठा दलिया एक बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट डिश है जिसे आप सुबह के नाश्ते में, खाने के बाद मिठाई के रूप में या फिर कुछ हल्का खाने का मन है तो भोजन के रूप में भी परोस सकते हैं. यहाँ पर हमने मिले जुले कुटे हुए अनाज का प्रयोग किया है जैसे कि, गेहूँ का दलिया, ज़ई....