Read this recipe in English
कुछ ख़ास मौकों के लिए बनाया गया यह तिरंगा पास्ता. भारत के खूबसूरत तिरंगें झंडे के रंग के कुछ व्यंजन जो देश कि याद दिलाते हैं हर मौके पर. विदेश में रहने वाले भारतीय स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ उनको हमारे महान देश भारत के इस इस तिरंगे झंडे के तीनों रंगों का महत्व बताते हुए उन्हें साथ यह पास्ता बना सकते हैं. बच्चोँ को सीधे साधे दाल चावल से ज्यादा पसन्द पास्ता होता है . यह हमने घर पर उगाये टमाटर और बेसिल का उपयोग किया हैं सौस बनाने के लिए जिससे इस पास्ता में स्वाद और रंग के साथ पौष्टिकता भी है. हमने लाकेसरिया रंग के लिए टमाटर से बनी इतालवी मारीनारा सौस, सफेद पास्ता के लिए अल्फ्रेडो सौस और हरे पास्ता के लिए पेस्तो सौस का प्रयोग किया है. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैदा कि जगह हमने सूजी से बने आर्गेनिक पास्ता का प्रयोग किया है. तो आप भी बनायें देश कि याद दिलाता हुआ यह खूबसूरत और स्वादिष्ट पास्ता और हमें अपनी राय जरूर लिखें. शुचि
Preparation Time: 10 minutesOn the special occasion of Independence Day let’s make this delicious and nutritious tri color rice preparation. To make three different color layers, I have used spinach to give green color, coconut milk to make white layer rice, and tomatoes to make saffron/kesariya top layer of tri color rice. Hope you enjoy this delicious dish.....
On the special occasion of Independence Day let’s make these delicious and nutritious tri-color Idlies. To make three different color layers, I have used spinach to give green color and carrots to make saffron/kesariya color of tri color idlies. You can make semolina batter for idlies or can use lentil or rice batter....