तिल के लड्डू

साझा करें
See this recipe in English

तिल और गुड के लड्डू उत्तर भारत में सकट चौथ और संक्रांति पर बनाए जाता हैं. मैने यह लड्डू सफेद तिल और गुड़ से बनाए हैं जो खाने में तो लाजवाब हैं ही साथ में स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे हैं. सफेद तिल कई प्रकार के पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें ख़ासतौर पर कैल्शियम बहुतायत में होता है. तो आप भी बनाइए इस बार तिल-गुड के लड्डू......

til laddoo

सामग्री
(लगभग 14 लड्डू के लिए)

 

तैयारी से लेकर बनाने तक लगने वाला कुल समय- 20-25 मिनट

  • सफेद तिल 1 कप
  • बादाम ¼ बड़े चम्मच
  • गुड ¾ कप
  • पानी ¼ कप
  • घी ½ छोटा चम्मच

बनाने की विधि :

  1. कड़ाही को गरम करें. अब इसमें मध्यम आँच पर तिल को भूनें. तिल चटकता है तो आप थोड़ा ध्यान से भूनें. इस प्रक्रिया में लगभग 5 मिनट का समय लगता है. भुने तिल को अलग रखें.
  2. बादाम को भी मध्यम आँच पर हल्का सा भून लें.
  3. बादाम को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें. मैने बादाम के छिलके नही हटाएँ हैं क्योंकि बादाम के छिलकों में बहुत पौष्टिक तत्व होते हैं.
til laddoo
बिना छिलका हटा सफेद तिल और गुड़
  1. एक नॉन-स्टिक कड़ाही में पानी और गुड़ को उबालें. जब गुड़ पानी में अच्छे से मिल जाए तो इसमें घी डालें और लगभग २ मिनट के लिए और पकाएँ. गुड़ का शीरा थोड़ा गाढ़ा हो जाना चाहिए नीचे लगी फोटा के जैसे.
til laddoo
गुड़ का शीरा
  1. अब इस चाशनी में भुना तिल और दरदरा पिसा बादाम डालें और अच्छे से मिलाएँ. आधे मिनट के लिए लगातार चलाते हुए पकाएँ. अब आँच बंद कर दें.
til laddoo
चाशनी/ शीरा में तिल और बादाम मिलाने के बाद
  1. अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें . इसमें लगभग 2-3 मिनट लगते हैं. जब मिश्रण थोड़ा गरम है तब-
  2. आप अपनी हथेली को ज़रा सा घी लगाकर चिकना कीजिए. अब तकरीबन 1 बड़ा चम्मच तिल का मिश्रण हथेली में लेकर उसे दूसरे हाथ की उंगलियों की सहायता से गोल करें और लड्डू का आकार दें जैसा फोटो में दिखाया गया है.
til laddoo
लड्डू बाँधना

स्वादिष्ट तिल के लड्डू अब तैयार हैं. आप इनका चाहें भगवान का भोग लगाएँ, दान करें, दोस्तों को बाटे या फिर घर पर परिवार के साथ खाएँ...आप अगर अधिक मात्रा में लड्डू बना रहें हैं तो मैं आपको बता दूँ कि इन लड्डू को कई हफ्तों तक रख कर खाया जा सकता है...

कुछ नुस्खे / टिप्स 

मैने छिलका लगे सफेद तिल का इस्तेमाल किया है यह अधिक पौष्टिक होते हैं.

Jaggery
शुद्ध गुड़

तिल का मिश्रण ठंडा होते ही एकदम कड़ा हो जाता है, तो लड्डू जल्दी बाँधने होते हैं. अगर मिश्रण ठंडा और कड़ा हो गया है तो आप कुछ बूँद पानी की डालकर मिश्रण को गरम कर लीजिए फिर लड्डू बांधीए. तिल के लड्डू बांधने में थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि यह चिपकते बहुत हैं, तो अगर आप पहली बार यह लड्डू बना रहे हैं तो थोड़ी कम मात्रा में बनाइए और कृपया धीरज का दामन मत छोड़िएगा.......


कुछ और मिठाइयाँ

tilkuta alsi ke laddoo tiltwist