स्ट्राबेरी लेमोनेड

साझा करें
See this recipe in English

स्ट्रॉबेरी/ पिंक लेमोनेड एक बहुत की स्वादिष्ट मौकटेल है. आपने सादा लेमोनेड तो कई बार पिया होगा लेकिन इस बार आप कुछ नया बनाइए जो बच्चों में भी रंग जमा दे. यह पिंक लेमोनेड बनाने में भी बहुत आसान है और सभी को बहुत पसंद आता है.. तो इस बार नववर्ष की पार्टी में बनाइए पुराने लेमोनेड का नया रूप.............


Lemonade Soda

 सामग्री

(4 लोगों के लिए)
  • स्ट्रॉबेरी 500 ग्राम/ 4 कप
  • नीबू का रस ¾ कप  
  • शक्कर ½ कप
  • पानी ½ कप
  • सोडा 3 कप
  • कुटी बर्फ 2 कप

परोसने के लिए

  • स्ट्रॉ
  • स्ट्रॉबेरी के स्लाइस
  • नीबू की स्लाइस

बनाने की विधि :

  1. स्ट्रॉबेरी के हरे डंठल निकालकर अच्छे से धो लें. 4 स्ट्रॉबेरी के स्लाइस काटकर अलग रख लें सजाने के लिए. अब बाकी सारी स्ट्रॉबेरी को बीच से दो भागों में काट लें.
  2. अब ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी को अच्छे से पीस लें. अब छलनी से स्ट्राबेरी को छान लें. स्ट्राबेरी के जूस को एक जग में ट्रान्स्फर कर लें.
  3. पानी में शक्कर को अच्छे से घोल लें. आप चाहें तो इसे थोड़ा गरम कर लें इससे शक्कर आसानी से पानी में घुल जाती है. शक्कर के पानी को ठंडा करके स्ट्रॉबेरी में मिलाएँ.
  4. स्ट्राबेरी के जूस में नीबू का रस, और शकर का पानी डालें. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ.
  5. परोसते समय ग्लास में कुटी बर्फ डालें और फिर इसमें मिलाएँ स्ट्रॉबेरी पेय. अब ऊपर से डालें सोडा.
Lemonade Soda
ग्लास में कुटी बर्फ और स्ट्रॉबेरी पेय सोडा डालने से पहले
  1. अब इस स्वादिष्ट लेमोनेड को स्ट्राबेरी के स्लाइस से सज़ा का परोसें. आप चाहें तो इसमें पेपर अंब्रेला भी लगा सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी/ पिंक लेमोनेड अब तैयार है आपकी पार्टी में रंग जमाने के लिए...

कुछ सुझाव/ नुस्खे :

पार्टी के लिए आप स्ट्राबेरी जूस का मिश्रण तैयार करके जग में रख लें, और जग में ही सोडा डालकर तब सर्व करें तो ज़्यादा आसान रहेगा.

Lemonade Soda
बच्चों की एक पार्टी के लिए तैयार स्ट्राबेरी जूस का मिश्रण सोडा डालने से पहले

कुछ और मौकटेल