शिकंजी

साझा करें
See this recipe in English

शिकंजी एक बहुत की प्रसिद्ध और ठंडक पहुँचने वाला पेय है. गर्मी की तपती दोपहरी में नीबू शिकंजी शीतलता प्रदान करती है और इसके साथ ही शरीर को उर्जा और खनिज प्रदान करती है. यह पेय चटपट बन जाता है और स्वाद लाजवाब.....


Lemonade Soda

सामग्री

( 4 पेय ( ग्लास) के लिए)
  • नीबू का रस 4 बड़ा चम्मच/ ½ कप
  • शक्कर 8 बड़ा चम्मच/ ½ कप
  • पानी 4 कप
  • काला नमक ½ छोटा चम्मच
  • कुटी बर्फ 1 कप

परोसने के लिए

  • स्ट्रॉ
  • नीबू की स्लाइस

बनाने की विधि :

  1. शक्कर को 4 कप पानी में अच्छे से घोल लें.
  2. अब इस शक्कर के पानी में नीबू का रस, और काला नाँक डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ.
  3. अब एक ग्लास में कुटी बर्फ डालें और फिर इसमें मिलाएँ मिक्स करा हुआ पेय.
  4. अब आप पेय को नीबू की स्लाइस से सज़ा कर परोसें ..

सबकी अज़ीज शिकंजी तैयार है..

कुछ सुझाव/ नुस्खे

आप चाहें तो शक्कर की चाशनी पहले से बना कर फ्रिज में रख सकते हैं. और जब भी आपको शिकंजी बनानी हो तो बस पानी में नीबू का रस और चुटकी भर काला नमक मिलाइए..