सोमवार , 19 नवंबर

See this page in English

हमारी परम्पराएँ !!!!

प्रिय पाठकों,

पिछले कुछ हफ्ते बहुत व्यस्तता भरे रहे .. लोगों से मिलना मिलाना, दीवाली के समारोह , और उसी के साथ बच्चों के स्कूल में दीपावली के पर्व को मनाना.. बस इसी सब में वेबसाइट पर काम करने का मौका ही नहीं मिला। आप में से कुछ पाठकों की मेल का जवाब देनें में भी बहुत समय लग गया, लेकिन अब सभी का जवाब लिख दिया है।

जब हम विदेश में रहते हैं तो हमें बहुत सारे दूसरे देशों, उनकी संस्कृति, पर्व इत्यादि के बारे में जानने का मौका मिलता है . इसी के साथ हमें यह भी अच्छा लगता है कि हम अपनी संकृति और त्यौहारों के बारे में और लोगों को बताएं। पिछले दिनों दीवाली के शुभ अवसर पर हम सभी भारतीय माता पिता ने मिलकर हमारे बच्चों के स्कूल में सभी बच्चों और टीचर्स के लिए लंच का आयोजन किया। जिसके लिए तक़रीबन 20 माता पिता ने मिलकर खाना बनाया और स्कूल में जाकर सबको खाना खिलाया / सर्व किया। इस शाकाहारी खाने में छोले, गोभी आलू , चावल, नान, मिठाई और इसी के साथ मैंगो शेक को सभी ने बहुत सराहा .... सभी लोग इस खाने से बहुत खुश थे और हम अपनी परम्पराओं को सबके साथ शेयर करके खुश थे....

कुछ फोटो उस लंच की आपके लिए...

mango shake

छोले, गोभी आलू , चावल, और नान के साथ तैयार खाने की प्लेटें--

lunch plates

शुभकामनाओं के साथ,
शुचि