सांभर का मसाला

साझा करें
See this recipe in English

सांभर का मसाला बनाने की यह रेसिपी बहुत पारंपरिक है. यह रेसिपी मुझे मेरी एक दक्षिण भारतीय सहेली ने बताई थी हमारे फ्रेंच प्रवास के दौरान. इस पाउडर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप मिर्च को ज़रूरत के अनुरूप कम-ज़्यादा कर सकते हैं. यह सांभर पाउडर आप बना कर स्टोर भी कर सकते हैं कई महीने के लिए.

sambhar powder
सामग्री
पाउडर नंबर 1

  • चना दाल ½ कप
  • अरहर दाल ½ कप
  • उड़द दाल 4 छोटे चम्मच
  • चावल 2 छोटे चम्मच
  • धनिया दाना 1 कप
  • मेथी दाना 2 छोटे चम्मच
  • काली मिर्च 1 छोटे चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च 4-5/ स्वादानुसार
  • हल्दी 1 छोटे चम्मच
पाउडर नंबर 2

  • धनिया दाना ¼ कप
  • मेथी दाना 4 छोटे चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च 50 ग्राम/ स्वादानुसार
  • हींग 1 छोटा चम्मच

पहले पाउडर को बनाने की विधि

  1. अरहर दाल, चना दाल, उड़द दाल, और चावल को सूखा भून लें 2-3 मिनट के लिए मध्यम आँच पर. इन्हे अलग रखें ठंडा होने के लिए.
  2. सभी मसालों को भी सूखा भून लें 2 मिनट के लिए मध्यम आँच पर.
  3. जब सभी सामग्री ठंडी हो जाए तो इन्हे ग्राइंडर में बारीक पीस कर पाउडर बना लें.
sambhar powder

अब इस पाउडर को ऐयर टाइट कंटेनर में रखें और ज़रूरत के अनुरूप इस्तेमाल करें.

दूसरे पाउडर को बनाने की विधि

  1. धनिया दाना, और मेथी दाना, को 2 मिनट के लिए सूखा भून लें. अब लाल मिर्च को भी सूखा भून लें 1 मिनट के लिए. आँच बंद करके इसमें हींग डालें, और कुछ सेकेंड भूनें
  2. जब सभी सामग्री ठंडी हो जाए तो इन्हे ग्राइंडर में बारीक पीस कर पाउडर बना लें.

अब इस पाउडर 2 को ऐयर टाइट कंटेनर में रखें और ज़रूरत के अनुरूप इस्तेमाल करें.